विपक्ष ने साधा निशाना- साढ़े चार साल के योगी शासन में बर्बाद हुआ यूपी, विकास के दावे झूठ का पुलिंदा

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:00 PM IST

यूपी पॉलिटिक्स.

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पर जहां विजय उत्सव मनाया गया. वहीं, सपा, कांग्रेस और आप ने तंज कसते हुए कहा कि योगी के शासन काल में यूपी बर्बादी के कागार पर पहुंच गया.

लखनऊः जहां प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी समेत अन्य नेता सरकारी उपलब्धियां गिना रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने निशाना साधते हुए योगी सरकार को फेल बताया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रस्तुत की गई उपलब्धियों को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि अपराधियों के नाम पर योगी ने सिर्फ लतीफे सुनाएं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा सरकार के साढ़े चार साल निराशा भरे और डरावने रहे हैं. इसी तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर विकास के तमाम दावों को झूठ का पुलिंदा बताया है.

संजय सिंह, आप नेता.

उपलब्धियों के नाम पर योगी ने सिर्फ लतीफे सुनाएंः संजय सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को एक किताब छपवा लेनी चाहिए, जिसका टाइटल होगा योगी जी के लतीफे. संजय सिंह ने कहा कि इमानदारी और दमदारी का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री ईमानदारी यह है कि उनके प्रमुख सचिव को लोकायुक्त ने नोटिस जारी कर रखा है. साढ़े 4 साल में वेंटिलेटर खरीद में घोटाला, जल जीवन मिशन में 35 हजार करोड़ का घोटाला, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चियों के भोजन में घोटाला सहित योगी सरकार के घोटालों की लंबी फेहरिस्त है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की हालत यह है कि कोरोना के समय लोगों को इलाज के लिए बेड भी नहीं मिले, आज भी बच्चे डेंगू से मर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी.
आम आदमी पार्टी.


राज्यसभा सदस्य ने कहा कि रोजगार की यह स्थिति है कि युवाओं को पुलिस की ट्रेनिंग करा कर ट्रेनिंग कराकर नियुक्ति नहीं दी. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिर्फ12 नियुक्तियां निकाली उन्हें भी किसी को रोजगार नहीं मिला. संजय सिंह ने कहा कि दलितों पर होने वाले अपराध में यूपी का तीसरा नंबर है. दारोगा,पुलिस वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिला उत्पीड़न मामले में 46% का इजाफा हुआ है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश इन्वेस्टर्स सम्मिट के जरिए किया गया. लेकिन यह निवेश कहां हुआ वह बता रहे पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में एक भी उद्योग नहीं लगे. मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों के नाम पर झूठ-झूठ और सिर्फ झूठ बोला.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

योगी सरकार के साढ़े चार साल निराशा भरे और डरावने: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की एक नान स्टार्टिंग सरकार है, जबकि इसमें डबल इंजन लगा है. सिकयार्ड में खड़े इस भाजपाई इंजन की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 16 पेज के 16 आने झूठ की पुस्तिका बंटवाई है. लगता है कि भाजपा ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय झूठ प्रशिक्षण केन्द्र की पाठ्य पुस्तिका प्रकाशित की है. लेकिन भाजपा के ‘झूठ के दूत‘ इसे ऑनलाइन कक्षाओं में ही चला सकेंगे, क्योंकि जनता के बीच जा नहीं पा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में अब केवल छह महीने बचे हैं. अब तक एक भी वादा पूरा न करने वाली और सिर्फ सरकारी विज्ञापनों के खम्भो पर टिकी भाजपा सरकार चुनावी रणनीति के तहत लोक लुभावन सौगातें परोसने में लग गई है. उद्घाटन, शिलान्यास के अलावा अन्य घोषणाओं की बौछार करते समय मुख्यमंत्री यह भूल जाते हैं कि जनता भली भांति समझती है कि जो काम और वादे साढ़े चार साल में नहीं पूरे हुए उन्हें छह माह में किस चमत्कार से पूरा कर दिया जाएगा? उन्होंने कहा कि अभी तक तो भाजपा सरकार के पास बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं किया. सिर्फ समाजवादी सरकार के कामों पर ही अपने नाम की पट्टी लगाई है और नाम ही बदले हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, गरीब, महिला, युवा पर अत्याचार, बेरोजगारी, मंहगाई बेलगाम, वादा खिलाफी और बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार इस सबसे त्रस्त और आक्रोशित सभी वर्ग अब भाजपा से पिंड छुड़ाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता को अब नफरत और ठप्प कारोबार के सौदागरों में कोई आकर्षण नहीं रह गया है.

प्रदेश की जनता कर रही त्राहि-त्राहिः अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बयान जारी कर कहा है कि साढ़े चार साल में यूपी को सिर्फ बर्बादी मिली है. जनता के टैक्स का पैसा खर्च करके सीएम योगी झूठे विज्ञापन देकर चाहे जितना चेहरा चमकाए, हकीकत ये है कि प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और अपराध से त्राहि-त्राहि कर रही है.

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा करके सत्ता में आई योगी सरकार बेशर्मी के साथ आज अपने साढ़े चार साल पूरे होने पर "विकास उत्सव" मना रही है. लाखों सरकारी पद खाली हैं और प्रदेश के दो करोड़ युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. योगी सरकार में बेरोजगारी दुगनी रफ़्तार से बढ़ी है. सरकार ने झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके मनरेगा कर्मियों को रोजगारपरक ट्रेनिंग देकर उन्हें समायोजित करने के जो बड़े-बड़े दावे किए थे, आरटीआई में आई जानकारी के मुताबिक वह सब कोरे साबित हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2019 में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2018 में खत्म तिमाही में यूपी में सबसे ज्यादा करीब 15.8 फीसदी की दर से बेरोजगारी दर्ज की गई.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मोदी सरकार की राह पर चलते हुए अब तक योगी सरकार ने साढ़े चार सौ करोड़ से भी ज्यादा रकम अपनी इमेज बनाने हेतु फर्जी विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के घोटालों की फेहरिस्त भी किसी से छुपी नहीं है. 2267 करोड़ का डीएचएफएल घोटाला, 4100 करोड़ का ईपीडब्ल्यू घोटाला, 120 करोड़ का नमक घोटाला , 40 करोड़ का राशन घोटाला , 55 करोड़ का पेड़ घोटाला ,पशुधन घोटाला, बेसिक शिक्षा विभाग का घोटाला, स्मार्ट मीटर का घोटाला बीजेपी शासन पर दाग की तरह हैं.उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने विकास किया होता तो उसे आज “झूठ की बुकलेट” और धार्मिक एजेंडे का सहारा ना लेना पड़ता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.