LUCKNOW NEWS : जिस हॉल में बुजुर्ग फरियादी को मारा थप्पड़ वहां से गायब कर दिया गया सीसीटीवी कैमरा या था ही नहीं
Published: Mar 18, 2023, 7:31 AM


LUCKNOW NEWS : जिस हॉल में बुजुर्ग फरियादी को मारा थप्पड़ वहां से गायब कर दिया गया सीसीटीवी कैमरा या था ही नहीं
Published: Mar 18, 2023, 7:31 AM
लखनऊ विकास प्राधिकरण में कारनामों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन अब यहां के अफसर दादागीरी और मारपीट पर भी उतर आए हैं. बुजुर्ग को थप्पड़ मारने की घटना से साबित होता है कि अफसरों का गुरूर सातवें आसमान पर है और वे जनता के सेवक के बजाय अपने आपको रहनुमा मान बैठे हैं. बहरहाल मामले में बड़े अफसरों के स्तर से लीपापोती शुरू हो चुकी है.
लखनऊ : बुजुर्ग फरियादी को अधिकारी ने थप्पड़ मारा इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसर पूरी तरह लीपापोती करने की तैयारी कर रहे हैं. जिस कमरे में जनता अदालत के लिए फरियादी बैठे हुए थे, लंबे समय से वहां बोर्ड मीटिंग होती रही है और वहां सीसीटीवी कैमरे काम करते थे, मगर इस घटना के बाद अधिकारियों का दावा है कि इस हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं है. इसलिए फुटेज मिल नहीं सकते हैं. ऐसे में घटना की सच्चाई पता कर पाना नामुमकिन है. फिलहाल अफसरों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहाना बनाकर इस महत्वपूर्ण घटना को लेकर जांच की शुरूआत भी घटना के दूसरे दिन नहीं की है. हां बुजुर्ग फरियादी पर दबाव डालने के लिए इतना जरूर कहा जा रहा है कि एलडीए अफसर की ओर से भी फरियादी पर मुकदमा करवाया जाएगा. दूसरी ओर इस मामले में अति महत्वपूर्ण प्रकरण हुआ है. प्रकरण को जोर-शोर से उठाने वाली लखनऊ जन कल्याण महासमिति ने एलडीए वीसी को पद से हटाए जाने तक प्राधिकरण से किसी भी तरह की वार्ता ना करने की बात कही है.
मामले की जांच अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी ने दी थी. गौरतलब है कि गुरुवार को ही जनता अदालत के दौरान विशेष कार्य अधिकारी डीके सिंह ने एक फरियादी मुकेश शर्मा को गर्मा गर्मी में जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था. इस मामले की तहरीर बुजुर्ग ने गोमतीनगर थाने में भी दी थी. जनता अदालत के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. जांच अधिकारी अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले की कोई वीडियो फुटेज उपलब्ध नहीं है. जिसमें अधिकारी बुजुर्ग को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा हो. इसलिए कार्रवाई करना संभव नहीं है. एलडीए कर्मचारियों का दावा है कि बुजुर्ग भी बदतमीजी कर रहा था, मगर थप्पड़ मारने की पुष्टि बुजुर्ग के अतिरिक्त और कोई नहीं कर रहा है. दूसरी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि जिस मसूद हाल में यह घटना हुई है उसमें एलडीए की बोर्ड मीटिंग होती है. समय-समय पर महत्वपूर्ण बैठकर होती हैं. इंडिया में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अधिकारियों का यह दावा कि इस कमरे में सीसीटीवी कैमरा नहीं था. यह किसी के गले नहीं उतर रहा. प्राधिकरण में सीसीटीवी कैमरे का खर्चा सालाना करोड़ों रुपये है.
लखनऊ जन कल्याण समिति ने किया एलडीए का बहिष्कार : एलडीए की जनता अदालत में OSD द्वारा 70 साल के बुजुर्ग को थप्पड़ मारने के मामले में लखनऊ जनकल्याण महासमिति की बैठक हुई. बैठक के बाद महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि आवंटियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले में हस्तक्षेप के लिए लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम प्रमुख सचिव आवास, मंडलायुक्त सहित सभी उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देगी क्योंकि एलडीए के अफसरों के व्यवहार से आवंटियों में दहशत बनी हुई है. इस हालत में कोई भी आवंटी एलडीए में अपनी शिकायत लेकर जाने से डरेगा. बैठक में महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, महासचिव रामकुमार यादव और सचिव समय विजय सिंह मौजूद थे.
