29 तक बदले रहेंगे 43 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म, झांसी लखनऊ स्पेशल 30 नवंबर तक निरस्त

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:42 AM IST

Etv Bharat

रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर दो के वाशेबुल एप्रेन की मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू करेगा. इसके चलते 43 ट्रेनों के प्लेटफार्मों को आज से 29 नवंबर तक बदला जाएगा, वहीं गोरखधाम सहित चार ट्रेनों को चारबाग की जगह ऐशबाग होकर चलाया जाएगा.

लखनऊ : रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर दो के वाशेबुल एप्रेन की मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू करेगा. इसके चलते 43 ट्रेनों के प्लेटफार्मों को आज से 29 नवंबर तक बदला जाएगा, वहीं गोरखधाम सहित चार ट्रेनों को चारबाग की जगह ऐशबाग होकर चलाया जाएगा. एकात्मता एक्सप्रेस परिवर्तित प्लेटफार्म नंबर एक से रात 12:15 बजे रवाना होगी.


गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग होकर नई दिल्ली की ओर रवाना होगी. इसी तरह वापसी में गोरखधाम एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक चारबाग स्टेशन न आकर ऐशबाग से बाराबंकी होते हुए रवाना हो जाएगी. पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आलमनगर से ऐशबाग होकर बाराबंकी की ओर जाएगी. ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक ऐशबाग-बाराबंकी होकर चलेगी.


प्लेटफार्म एक से चलेंगी यह ट्रेनें : साबरमती एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, एलटीटी सुलतानपुर सुपरफास्ट, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस.


तीन नंबर प्लेटफार्म से चलेंगी यह ट्रेनें : लोकनायक एक्सप्रेस, लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंदाैर पटना एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, डा. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर पटना एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस, बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस

बदलेंगे इन ट्रेनों के भी प्लेटफार्म : देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह, गंगा गोमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म आठ, अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस प्लेटफार्म चार, एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह, लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सात, लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच, प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस और प्रयाग-मेरठ नौचंदी एक्सप्रेस प्लेटफार्म चार, आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच से संचालित होगी.

झांसी लखनऊ स्पेशल 30 नवंबर तक निरस्त : रेलवे प्रशासन ने झांसी से कानपुर रेलवे स्टेशन के बीच ऊसरगांव, कालपी, चौरान्ह स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते झांसी लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल व झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 30 नवम्बर तक निरस्त कर दी है. इसके साथ ही दर्जनभर ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 24 से 30 नवम्बर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा. इस बीच 01823/24 झांसी- लखनऊ-झांसी स्पेशल 30 नवंबर तक निरस्त रहेगी. 11109/10 झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 30 नवम्बर को निरस्त रहेगी. इसके अलावा 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 23 से 30 नवम्बर तक बदले रूट ग्वालियर, उड़ीमोर, इटावा, कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 30 नवम्बर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी, जबकि 12143 एलटीटी सुलतानपुर एक्सप्रेस 27 को झांसी, आगरा कैंट, कानपुर के रास्ते, 16093 चेन्नई लखनऊ मास एक्सप्रेस 30 को इसी रूट से चलाई जाएगी. 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 30 नवम्बर को झांसी, ग्वालियर, ग्वालियर के रास्ते चलेगी. 15067 गोरखपुर पनवेल भी 27 व 29 को और 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से चलाया जाएगा. 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस 23, 26 व 28 को झांसी, इटावा, कानपुर व 12511 गोरखपुर कोचुवेली एक्सप्रेस 24, 25, 27 को कानपुर, आगरा कैंट, झांसी के रास्ते चलाई जाएगी जबकि 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 व 30 को, 12591 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 को और 22533 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 को कानपुर, आगरा, झांसी के रास्ते संचालित होगी.

कंचौसी स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस : रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव छह माह के लिए कंचौसी स्टेशन पर एक मिनट के लिए बुधवार से कर दिया है. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि मालदा टाउन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर-13483/13413 फरक्का एक्सप्रेस 23 नवम्बर से कंचौसी स्टेशन रात 10.19 बजे पहुंचकर एक मिनट ठहराव के बाद 10.20 बजे रवाना होगी. वापसी में दिल्ली से मालदा टाउन की ओर जाने वाली ट्रेन नम्बर-13484/13414 फरक्का एक्सप्रेस तड़के 3.54 बजे पहुंचकर 3.55 बजे रवाना होगी.


वहीं मानकनगर में रेल फ्रैक्चर होने से छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस का संचालन बाधित हो गया. ट्रेन को रास्ते में रोकना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक हट से मानकनगर के बीच रेल फ्रैक्चर हो गया. इस दौरान गाड़ी संख्या 15083 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को रूट से गुजरना था, पर रेल फ्रैक्चर होने की वजह से ट्रेन को ऐशबाग स्टेशन पर रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार बनी बायोपिक फिल्म 'विजयानंद', एक्टर ने कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.