आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा नियुक्ति विभाग ने केंद्र सरकार को भेजा, अब होगी अंतिम कार्रवाई

आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा नियुक्ति विभाग ने केंद्र सरकार को भेजा, अब होगी अंतिम कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं. जिससे सवाल उठ रहा है कि आखिरकार अफसरशाही को किस तरह की परेशानियां हैं. बहरहाल चर्चा में रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (Resignation of IAS Abhishek Singh) का इस्तीफा अब केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है.
लखनऊ : आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) का इस्तीफा उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से संस्तुति के साथ केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को भेज दिया गया है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों का कहना है कि निलंबन अवधि के दौरान अभिषेक सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेजा था, लेकिन किसी भी इस अधिकारी के निलंबन अवधि के दौरान त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में अब प्रदेश की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से अपनी संस्तुति के साथ केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग को भेजा गया है.
सूत्रों का कहना है कि आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित सभी फैसले केंद्र सरकार के डीओपीटी मंत्रालय की तरफ से लिए जाते हैं. ऐसे में अब इस अभिषेक का इस्तीफा जल्द ही स्वीकार हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे हैं, वह कई अन्य विवादों के साथ भी जुड़े रहे हैं. आईएएस अभिषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं और इस समय जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात हैं.
इसी साल (2023) सितंबर महीने में उन्होंने निजीकरणों का हवाला देते हुए इस की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था. चर्चा है कि वह जौनपुर लोकसभा सीट से किसी राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हाल ही में आईएएस अभिषेक सिंह मशहूर फिल्म अभिनेत्री सनी लियॉन के साथ एक सांग एलबम भी लॉन्च कर चुके हैं. पिछले दिनों दोनों लोग वाराणसी आकर दर्शन पूजन भी किए थे. अब केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग की तरफ से यूपी के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के संस्तुति के साथ इस्तीफा स्वीकार किए जाने पर फैसला लिया जाएगा.
