Global Investment Summit in UP : डिप्टी सीएम ने कहा भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर चल रहा उत्तर प्रदेश

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:41 PM IST

c

यूपी में फरवरी को होने वाले G-20 सम्मेलन (Global Investment Summit in UP) को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने वाॅकाथन को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने आर्थिक मोर्चे पर सशक्त होते भारत देश की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की अगुवाई में यूपी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम रहा है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

लखनऊ : आगामी G-20 सम्मेलन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने वाॅकाथन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर जब विश्व संघर्ष कर रहा है. इस दौरान भारत को G-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला. हम अपनी मेजबानी के लिए तैयार हैं और अद्भुत कार्यक्रम करने की योजना बना रहे हैं. आज भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे चल रहा है. आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. ऐसे में व्यावसायिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश है. ‌

इन्वेस्टर समिट में 15 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज आपको अगर सच्चाई जाननी है तो किसी उद्योगपति या आम जनता से बात करें. विपक्ष का काम ही है आलोचनाएं करना, विपक्ष सही कार्य पर भी कमियां निकालने का काम करता है. गाजीपुर से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी के चुनावी आगाज को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती रही है. यहां पर कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. गाजीपुर वही भूमि है जहां पर वीर अब्दुल हमीद ने तोप से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे, लेकिन बीच में यह जमीन माफिया के प्रभाव में आ गई. अब ऐसा नहीं है, गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं.

बृजेश पाठक ने बताया कि फरवरी 2023 में दो बड़े आयोजन जी 20 व ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मेलन होने हैं, जिसके लिए हम लगातार तैयारियां कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार उद्योग क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने का काम कर रही है. आज जिस तरह से वाकाथन में लोगों का उत्साह देखने को मिला है, इससे कहा जा सकता है, लोगों का हम पर विश्वास है. उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के हित के लिए काम कर रहे हैं. आज हर घर जल नल योजना से लोगों को पीने का पानी मिल रहा है. लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास होना.

यह भी पढ़ें : Traffic diversion on republic day : लखनऊ में तीन दिन तक बदला रहेगा यातायात, चारबाग से हजरतगंज का रूट 25 को हो जाएगा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.