राजधानी में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों का पैसा निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:11 AM IST

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर डमी कार्ड से लोगों का पैसा निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार

सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एटीएम बदल कर उसकी डाटा क्लोनिंग करने और लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में शातिर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया.

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर थाना पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इन सभी आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर डमी कार्ड से निकाली लाखों की रकम, लैपटॉप, 18 डमी एटीएम कार्ड, 13 मैग्नेटिक एटीएम कार्ड, दो डाटा क्लोनिंग सॉफ्टवेयर, तीन एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन रीडर व कई मोबाइल बरामद किया गया है.

बता दें कि सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एटीएम बदल कर उसकी डाटा क्लोनिंग करने और लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में शातिर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने उनके कब्जे से डाटा क्लोनिंग करने के कई उपकरण बरामद करने का दावा किया है.

सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की लोगों के एटीएम बदलकर/चुराकर उनकी डाटा क्लोनिंग करके खाते से पैसा निकालने वाले कुछ संदिग्ध युवक इलाके में ही मौजूद हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 युवकों को मौके से धर दबोचा.

पूछताछ में चारों ने अपना नाम प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके में रहने वाले सूरज गौतम पूर्व कप्तान, इसी जिले के संग्रामगढ़ इलाका निवासी अनिल सिंह, प्रतापगढ़ के ही नसीराबाद इलाके में रहने वाले धीरज सिंह और रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र में रहने वाली लाखन सिंह उर्फ अभिषेक बताया.

यह भी पढ़ें : क्या जल्द ही खत्म हो जाएगी नवाबों की शान रही लखनऊ की यह दिलकश नक्काशी?

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक मैग्नेटिक कार्ड रीडर, तीन एटीएम कार्ड स्वाइप डिवाइस मिनी डीएक्स 5 रीडर, अलग-अलग बैंकों के अट्ठारह एटीएम कार्ड, 13 ब्लैक मैग्नेटिक एटीएम कार्ड और दो सीडी डाटा क्लोनिंग सॉफ्टवेयर बरामद हुए है जबकि प्रतापगढ़ जिले के ही मांधाता थाना इलाके में रहने वाला इनका एक साथी सूरज सरोज उर्फ भूपेंद्र अभी फरार है.

पुलिस पूछताछ में चारों ने बताया कि बीती 23 सितंबर को सरोजनीनगर के ही सेंट थॉमस स्कूल तिराहा, शांति नगर मोड़ पर एक लड़का एक्सिस बैंक के एटीएम पर अपने एटीएम कार्ड से रुपये निकाल रहा था. तभी हम लोगों ने लाइन में लगकर बातों में उलझाते हुए उस लड़के का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया.

इस मामले में 24 सितंबर को सरोजनीनगर के ही त्रिमूर्ति नगर निवासी अभिषेक यादव ने अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी. इसके बाद शनिवार को घटना अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Last Updated :Sep 26, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.