Flower show at CSIR : फूलों की प्रदर्शनी में गुलाब एवं ग्लैडिओलस ने बिखेरी अनोखी छटा, उद्यान प्रेमियों ने कही यह बात

Flower show at CSIR : फूलों की प्रदर्शनी में गुलाब एवं ग्लैडिओलस ने बिखेरी अनोखी छटा, उद्यान प्रेमियों ने कही यह बात
सीएसआईआर में आयोजित फूलों की प्रदर्शनी (Flower show at CSIR) देखने के लिए लखनवासियों में जबरदस्त उत्साह रहा. दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी के समापन पर इस वर्ष 24 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी/शील्ड कप एवं विभिन्न विजेताओं को 171 पुरस्कार ( प्रथम 68, द्वितीय 52 एवं सांत्वना-51) वितरित दिए गए.
लखनऊ : राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर) लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का समापन समारोह रविवार को संस्थान के सेन्ट्रल लॉन में हुआ. इस मौके पर विद्यार्थियों, उद्यान प्रेमियों एवं अन्य लखनऊवासियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. विभिन्न पौधों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. इस वर्ष कुल 24 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी/शील्ड कप एवं विभिन्न विजेताओं को 171 पुरस्कार ( प्रथम 68, द्वितीय 52 एवं सांत्वना-51) वितरित किए गए. इस वर्ष प्रदर्शनी में लखनऊ तथा अन्य शहरों से 50 प्रदर्शकों द्वारा 329 प्रविष्टियां प्रदर्शित की गईं. कुल 171 सामान्य पुरस्कारों में से, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ ने 17 प्रथम, 3 द्वितीय और 7 सांत्वना मिलाकर कुल 27 पुरस्कार जीते. जबकि कार्यशाला, छावनी परिषद्, दिलकुशा गार्डन, लखनऊ कैंट ने कुल 30 पुरस्कार (10 प्रथम, 10 द्वितीय और 10 सांत्वना) जीतें. रानी उपसम, होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ ने 11 पुरस्कार ( 06 प्रथम, 04 द्वितीय एवं 01 सांत्वना), जीते.
पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ जिले के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन एवं सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह के प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बावजूद इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और लखनऊ के नागरिकों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन इस अद्भुत पुष्प प्रदर्शनी में आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गुलाब और ग्लेडियोलस के फूलों के विभिन्न संग्रह को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया. डॉ. भास्कर नारायण, निदेशक, सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और वनस्पति उद्यान के अद्भुत जर्मप्लाज्म संग्रह की सराहना की.
समारोह के मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, जिला लखनऊ ने फूलों की खेती के क्षेत्र में एनबीआरआई के प्रयासों की सराहना की एवं साथ ही उन्होंने समारोह के सफल आयोजन पर संस्थान को बधाई दी. उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ के प्राकृतिक सौंदर्यीकरण के लिए लखनऊ नगर निगम एनबीआरआई के साथ संयुक्त रूप से कार्य करेगा. उन्होंने सभी से यह आग्रह भी किया कि हमें शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए घरों या ऑफिस से निकालने वाले कूड़े व कचरे का स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन करना चाहिए. समारोह के अंत में प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. एस के तिवारी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ें : शाहिद आफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा की हुई विदाई, मौलवी ने पढ़वाया निकाह
