बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण लखनऊ के कई इलाकों में गुल रही बिजली

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:04 AM IST

Etv Bharat

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन ही राजधानी लखनऊ के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. शासन और प्रशासन की अपील के बावजूद बिजली कर्मचारी हड़ताल की जिद पर अड़े हैं. इसका असर बिजली उत्पादन इकाइयों पर भी पड़ रहा है.

बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण लखनऊ के कई इलाकों में गुल रही बिजली.

लखनऊ : बिजलीकर्मियों की गुरुवार रात से शुरू हुई प्रदेशव्यापी हड़ताल से गांवों और शहरों की बिजली गुल है. तीन दिनी हड़ताल के पहले 24 घंटे में ही व्यापक असर दिखा. पांच उत्पादन गृहों से बिजली उत्पादन ठप कर दिया गया है. ट्रांसमिशन की कई लाइनें बंद होने और बड़ी संख्या में उपकेंद्रों और फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित हो चुकी है. इसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है.. शहर से लेकर गांवों तक बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की गई है. इसके कई गांवों और शहरों में घुप अंधेरा है. वहीं प्रदेश में इंडस्ट्रीज के प्रोडक्शन पर बड़ा असर पड़ा है. हजारों इंडस्ट्री में उत्पादन ठप रहने की सूचनाएं हैं.

हुसैनगंज में घंटों सप्लाई बंद रहने से नाराज लोगो किया हंगामा : बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. हुसैनगंज सब स्टेशन पर लोगों ने रात को पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि हड़ताल के कारण शाम सही बिजली कटौती की गई है. जिस कारण लोगों के घरों में पानी और दूसरी चीजों की दिक्कतें शुरू हो गई हैं. घंटों बिजली ना आने पर बड़ी संख्या में लोग सब स्टेशन पहुंच गए और बिजली चालू करने के लिए कहने लगे. यहां पर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. इसके अलावा राजधानी के केशव नगर एरिया में शाम 4:30 बजे से ही बिजली गुल हो गई. लोगों ने किसी तरह पड़ोसियों और अन्य संसाधनों से पेयजल की व्यवस्था की.

वहीं सरकार ने हड़ताल से निपटने के लिए आउटसोर्सिंग और संविदा पर प्रदेशभर में तैनात करीब 500 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी. इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल पर अड़े हैं. गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुई 72 घंटे की हड़ताल के शुरुआती 34 घंटे में प्रदेशभर में करीब 30 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता बिजली कटौती से हलकान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : LUCKNOW NEWS : जिस हॉल में बुजुर्ग फरियादी को मारा थप्पड़ वहां से गायब कर दिया गया सीसीटीवी कैमरा या था ही नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.