शहीद पथ पर ऑटो रिक्शा के संचालन की डीसीपी ट्रैफिक से मांग
Published: Mar 18, 2023, 10:26 PM


शहीद पथ पर ऑटो रिक्शा के संचालन की डीसीपी ट्रैफिक से मांग
Published: Mar 18, 2023, 10:26 PM
लखनऊ में शहीद पथ पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और माल वाहन चलाने की मांग डीसीपी ट्रैफिक से ऑटो ओनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने की है.
लखनऊ: राजधानी के शहीद पथ पर ई रिक्शा से लेकर ऑटो-टेंपो और माल वाहन डाला संचालन पर पिछले दिनों मंडलायुक्त ने रोक लगा दी थी. इससे फैजाबाद रोड से और कानपुर रोड से मेदांता अस्पताल, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, लुलु मॉल, इकाना स्टेडियम, अवध बस स्टेशन और चिनहट आने जाने वाली जनता को दिक्कत हो रही है. इसी को ध्यान में रखकर शनिवार को ऑटो ओनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर से मिलकर इस रूट पर ऑटो रिक्शा की बहाली करने का अनुरोध किया है.
ऑटो ओनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पहलवान का कहना है कि ऑटो रिक्शा को ठेका परमिट दिया गया है. जिसके संचालन को रोकना विधिक और व्यवहारिक नहीं है. अफसरों का कहना है कि ऑटो रिक्शा सर्विस लेन से चलें, लेकिन सर्विल लेन के रास्ते में तीन रेलवे लाइन पड़ती हैं और गोमती नदी के चलते रास्ता बंद है. इसकी वजह से ऑटो रिक्शा का संचालन करना संभव नहीं है. प्रतनिधि मंडल में शामिल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष नौशाद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने डीसीपी ट्रेफिक से इस रुट पर वाहन संचालन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया.
रोडवेज में हड़ताल पर छह माह की रोक: बिजली विभाग में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए शासन ने अन्य सभी विभागों में हड़ताल पर छह महीने की रोक लगा दी है. इस संबंध में परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नापूर्णा गर्ग ने छह माह के लिए किसी भी प्रकार की हड़ताल को प्रतिबंधित कर दिया है. परिवहन निगम के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है. ऐसे में किसी भी प्रकार के रोडवेज बसों की हड़ताल या आंदोलन करने पर संगठन और क्षेत्रीय अधिकारी दोनों जिम्मेदार होंगे.
खुला रहेगा आरटीओ, वाहन टैक्स जमा होगा: एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 31 मार्च खत्म होने जा रहा है. इसी कारण 19 मार्च रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय खुला रहा है. इस दौरान वाहन स्वामी अपने वाहन के टैक्स बकाया जमा कर सकते हैं. डीएल संबंधी काम नहीं होंगे.
