ETV Bharat / state

लखनऊ में लड़की ने नहीं दिया फोन नंबर, तो ठेकेदार ने की फायरिंग - Firing in Lucknow

लखनऊ में फायरिंग (Firing in Lucknow) का मामला सामने आया है. यहां एक ठेकेदार ने लड़की को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग की. ठेकेदार लड़की से छेड़खानी करता था और मोबाइल नंबर न देने पर परेशान कर रहा था.

Firing on girl for not sharing mobile number  Molestation in Lucknow  Firing in Lucknow  इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय
Firing on girl for not sharing mobile number Molestation in Lucknow Firing in Lucknow इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:10 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट में बीते दिनों एक ठेकेदार ने अपनी महिला दोस्त को पार्टी के दौरान गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी. अब एक और ठेकेदार ने युवती को डराने के लिए फायरिंग (Contractor opened fire in Lucknow ) की है. अलीगंज पुलिस के मुताबिक, ठेकेदार युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे मोबाइल नम्बर मांगा करता था, लेकिन जब युवती ने नम्बर देने से मना कर दिया तो उसने हवाई फायरिंग कर दी. आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

लखनऊ में फायरिंग (Firing in Lucknow)
लखनऊ में ठेकेदार ने की लड़की को धमकाने के लिए फायरिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक, मोबाइल कंपनियों का टावर लगाने वाले कुशीनगर निवासी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. वह एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने के लिए अलीगंज इलाके के सेक्टर ई के पास रोजाना खड़ा रहता था. हालही में आरोपी देवेंद्र ने महिला से उसका नंबर मांगते हुए प्यार का इजहार किया था. युवती मना करते हुए वहां से निकल गई. ठेकेदार की धमकियों से परेशान होकर उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया.

लखनऊ में छेड़छाड़ (Molestation in Lucknow) के मामले में इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि, देवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा. उसे डराने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग (Firing on girl for not sharing mobile number) की. गोली चलने से न सिर्फ युवती बल्कि उसके परिवार के सभी सदस्य डर गये. इसके बाद युवती के परिजनों ने 112 पर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास पिस्टल, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच पर कहा, जरूरत पड़े तो मैं मारपीट भी कर सकता हूं

लखनऊ: राजधानी के चिनहट में बीते दिनों एक ठेकेदार ने अपनी महिला दोस्त को पार्टी के दौरान गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी. अब एक और ठेकेदार ने युवती को डराने के लिए फायरिंग (Contractor opened fire in Lucknow ) की है. अलीगंज पुलिस के मुताबिक, ठेकेदार युवती से एकतरफा प्यार करता था और उससे मोबाइल नम्बर मांगा करता था, लेकिन जब युवती ने नम्बर देने से मना कर दिया तो उसने हवाई फायरिंग कर दी. आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

लखनऊ में फायरिंग (Firing in Lucknow)
लखनऊ में ठेकेदार ने की लड़की को धमकाने के लिए फायरिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक, मोबाइल कंपनियों का टावर लगाने वाले कुशीनगर निवासी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. वह एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने के लिए अलीगंज इलाके के सेक्टर ई के पास रोजाना खड़ा रहता था. हालही में आरोपी देवेंद्र ने महिला से उसका नंबर मांगते हुए प्यार का इजहार किया था. युवती मना करते हुए वहां से निकल गई. ठेकेदार की धमकियों से परेशान होकर उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया.

लखनऊ में छेड़छाड़ (Molestation in Lucknow) के मामले में इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि, देवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा. उसे डराने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग (Firing on girl for not sharing mobile number) की. गोली चलने से न सिर्फ युवती बल्कि उसके परिवार के सभी सदस्य डर गये. इसके बाद युवती के परिजनों ने 112 पर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास पिस्टल, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने खुले मंच पर कहा, जरूरत पड़े तो मैं मारपीट भी कर सकता हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.