CM Yogi ने लांच किया 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 12:58 PM IST

MyGov मेरी सरकार पोर्टल.

सीएम योगी ने 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल लांच कर दिया. इस कार्यक्रम में भारत सरकार (Indian government) के मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहें.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) सोमवार को कालिदास मार्ग स्थित आवास पर 'MyGov मेरी सरकार' (up.mygov.in) पोर्टल लॉंच कर दिया है. इस कार्यक्रम में भारत सरकार (Indian government) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहें.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि mygov.in के 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक के माध्यम से लोकतंत्र की जिन भावनाओं को साकार रूप प्रदान करने के लिए जिस कार्य का शुभारंभ किया था, आज उसने सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है.

उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए My Government India से जुड़ी हुई पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने भारत सरकार की योजनाओं को बनाने से लेकर उनको लागू करने तक में इस पोर्टल का बेहतरीन उपयोग किया है. कोरोना कालखंड में हम लोगों ने तकनीक के उपयोग को महसूस किया कि कैसे एक साथ करोड़ों लोगों तक पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं.

MyGov मेरी सरकार पोर्टल.
MyGov मेरी सरकार पोर्टल.

सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हर वर्ष यूपी सरकार इसके माध्यम से 1,200 करोड़ की बचत भी कर रही है. तकनीक के माध्यम से योजनओं को विश्वसनीय बनाया जा सकता है, भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है. 80 हजार से अधिक फेयर प्राइस शॉप में ई-पॉश मशीन लगाकर उसे यूपी सरकार के पोर्टल से जोड़ा. आज 15 करोड़ से अधिक लोगों को पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का लाभ दे रहे हैं.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 2016 से पहले भूख से बड़ी संख्या में यहां पर मौतें होती थी. 2016 तक खाद्यान्न वितरण में खामी थी. प्रदेश की अंदर राजस्व के आवक में कमी थी. वहीं अब तकनीक से यूपी में राजस्व की आवक बढ़ी है. यूपी में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से 1 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. इस पोर्टल के माध्यम से लोग सरकार सीधे जुड़ सकते हैं. सीएम योगी ने पीएम मोदी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और और MyGov मेरी सरकार की टीम का बधाई दी.

पोर्टल का उद्देश्य राज्य सरकार के साथ आम नागरिक के जुड़ाव को और बढ़ाना है. यह शासन की योजनाओं को प्रसारित करने और उन पर आम नागरिकों की राय जानने के लिए एक प्रमुख मंच होगा. 'MyGov मेरी सरकार' (MyGov Meri Sarkar) पोर्टल राज्य के लोगों को उनके विचारों, सुझावों और प्रतिक्रिया को संप्रेषित करने में मदद करेगा. 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल (MyGov Meri Sarkar) जन भागीदारी व सुशासन हेतु एक अभिनव मंच बनेगा.

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, भारत सरकार का MyGov पोर्टल सरकार और जनता के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है. 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल के शुरू होने से MyGov पोर्टल की पहल का प्रभाव दोगुना होगा.

इसे भी पढ़ें- 'योगी पर रासुका लगाने की मिली IPS जसवीर सिंह को सजा'

Last Updated :Jul 26, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.