अब टिकैत को टक्कर देगा भाजपा का सियासी ट्रैक्टर !

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:02 AM IST

अब टिकैत को टक्कर देगा भाजपा का सियासी ट्रैक्टर

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को विपक्षी पार्टियों से अधिक किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से डर है. यही कारण है कि अब टिकैत के काउंटर के लिए पार्टी ने सियासी ट्रैक्टर दौड़ाने का निर्णय लिया है. यानी भाजपा (BJP) कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है.

हैदराबाद: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ भाजपा को अबकी विपक्षी पार्टियों से ज्यादा किसान नेता राकेश टिकैत से डर है. यही कारण है कि किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत को घेरने के लिए अब पार्टी ने खास प्लानिंग की है. जिसके तहत भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सूबे में ट्रैक्टर रैली निकाल चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, ट्रैक्टर रैली की शुरुआत पूर्वांचल के मऊ जिले से 16 नवंबर को कामेश्वर सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि 16 से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा.

दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को भले ही केंद्र की मोदी सरकार अनदेखा कर रही हो, लेकिन सूबे में होने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पक्ष व कमजोरियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

इसे भी पढ़ें - ...तो सीटों के समीकरण को साधने के लिए बड़ी पार्टियों ने रचा ये चक्रव्यूह !

वहीं, भाजपा किसान आंदोलन की वजह से जरा भी जोखिम नहीं लेना चाह रही है. ऐसे में किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत को घेरने के लिए भाजपा किसान मोर्चा की ओर से पूरे सूबे में ट्रैक्टर रैली के जरिए चुनावी माहौल बनाने की प्लानिंग है.

सूबे में किसान आंदोलन को हवा दे रहा विपक्ष

किसानों के कंधे का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियां सीटों के समीकरण को दुरुस्त करना चाह रही हैं. यही कारण है कि विपक्षी पार्टियां किसान आंदोलन को हवा देने का काम कर रही हैं. जिसे सत्तारूढ़ भाजपा भी अच्छी तरह से समझ रही है. हालांकि, भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. इधर, सूबे में किसान आंदोलन को पूरी तरह से बेअसर करने को भाजपा किसान मोर्चा किसानों से संपर्क, संवाद और संबंध मजबूत करने के साथ ही अब माहौल बनाने को मैदान में उतरने जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

इसे भी पढ़ें - फर्रुखाबाद जेल हिंसा मामला: सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अब ट्रैक्टर रैली से भाजपा को आस

किसान आंदोलन और गन्ना किसानों की नाराजगी से चिंतित प्रदेश की योगी सरकार को राहत देने के लिए अब भाजपा किसान मोर्चा ने खास तैयारी की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के अगुवाई में प्रदेश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेगी. जिसकी शुरुआत पूर्वांचल के मऊ जिले से आगामी 16 नवंबर को कामेश्वर सिंह करेंगे. बताया गया कि 16 से 30 नवंबर तक प्रदेश व्यापी ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा.

प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह

कामेश्वर सिंह ने कहा-"रैली के जरिए हम मोदी और योगी सरकार के किसानों के हित में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताने का काम करेंगे. साथ ही किसानों के हित में केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार ने जितना किया है, उतना काम आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है. अब ट्रैक्टर रैली के जरिए हम किसानों को वास्तविक तस्वीर से अवगत कराने का काम करेंगे."

बता दें कि इस रैली की शुरुआत मऊ जिले के सोनीधापा ग्राउंड से होगी और इस ट्रैक्टर रैली को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, किसान मोर्चा का यह ट्रैक्टर रैली 15 दिनों तक चलेगी, जिसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता अलग-अलग जिलों में शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.