लोकसभा उपचुनावः रामपुर में आजम खान की साख दांव पर, आजमगढ़ में अखिलेश यादव की घेराबंदी

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:30 PM IST

Etv bharat

रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस दौरान ही आजम खान और अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा का भी फैसला हो जाएगा. इस बार जिस तरह से भाजपा ने दोनों ही सीटों पर सपा को तगड़ी चुनौती दी है उससे तो ऐसा ही लगता है कि किसी भी दल के लिए इस बार की राह आसान नहीं होगी.

हैदराबादः रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव 23 जून को है. एक ओर ओर रामपुर में जेल से हाल में ही छूटे सपा के दिग्गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं आजमगढ़ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विरोधियों के चक्रव्यूह में इस बार घिरते नजर आ रहे हैं. इन दोनों ही सीटों का सियासी भविष्य कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाली वोटिंग में तय हो जाएगा.

करीबी की चुनौती ने आजम की मुश्किलें बढ़ाईं
कभी रामपुर से एकतरफा जीत दर्ज करने वाले आजम खान इस बार अपने ही करीबी की चुनौती में फंसे नजर आ रहे हैं. दरअसल, भाजपा ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है. यह वही घनश्याम लोधी हैं जो कभी आजम खान के बेहद करीबी हुआ करते थे. वह आजम की हर चाल से वाकिफ हैं. ऐसे में आजम खान ने खुद न चुनाव लड़ते हुए अपने विश्वस्त आसिम रजा को मैदान में उतार दिया. इसके पीछे कहीं न कहीं आजम खान का डर भी नजर आ रहा है. वहीं, घनश्याम लोधी से निपटने के लिए आजम खान को खुद मैदान पर उतरना पड़ा है.

कई जनसभाओं में वह जेल के दिनों के दर्द को य़ाद कर जनता से भावुक अपील करते भी नजर आए. बार-बार वह अपनी तकलीफ का हवाला देकर मतदाताओं को भावुक करते दिखे. अब इसका जनता पर क्या असर पड़ेगा यह तो कल का दिन तय करेगा. फिलहाल इस सीट पर भाजपा और सपा की टक्कर कांटे की है. 2022 के विधानसभा चुनाव में आजम खान ने दसवी बार जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया था. इसी के बाद उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर अपने खास आसिम रजा को लोकसभा उपचुनाव में मैदान में उतार दिया. आसिम रजा सपा के जिलाध्यक्ष हैं और आजम खान के बेहद करीबी हैं. उन्होंने आजम खान को कई चुनाव लड़ाए हैं. यही वजह है कि आजम खान उनको संसद पहुंचाना चाहते हैं. इस बार आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान आजम ने भी जमकर प्रचार किया था.

ये भी पढ़ेंः UP: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव... जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध

आजमगढ़ में अखिलेश की भी तगड़ी घेराबंदी
पूर्वांचल की आजमगढ़ सीट का लोकसभा उपचुनाव भी बेहद रोचक हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने फिर से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली उम्मीदवार हैं. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में गुड्डू जमाली यूपी के सबसे अमीर उम्मीदवार थे.

अखिलेश यादव की घेराबंदी के लिए यहां पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा. यहां का मुस्लिम और यादव (एमवाई) फैक्टर कभी सपा की जीत का सबसे बड़ा आधार माना जाता था. इस बार गुड्डू जमाली के बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सपा की चिंता बढ़ी है. वहीं, यादव वोट बैंक खींचने के लिए निरहुआ को बीजेपी की ओर से मैदान में फिर से उतारा जाना तगड़ी चाल मानी जा रही है. हालांकि पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने क्लीन स्वीप करते हुए निरहुआ को हराया था. इस बार अखिलेश यादव मैदान में नहीं है, बस बीजेपी इसी को बड़ा मौका मान रही है.

आजमगढ़ में गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर सपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी. इस वजह से भी भाजपा ने इस चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार के लिए बीते दिनों आजमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आजमगढ़ विश्वविद्यालय समेत कई उपलब्धियों का जिक्र किया था. साथ ही सपा को परिवारवाद के आरोप में घेरा था. इस बार अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में प्रचार भी नहीं किया. ऐसे में बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. अब यह देखना रोचक होगा कि क्या इस बार भी सपा के लिए एमवाई फैक्टर काम आएगा या फिर बाजी कोई और मार ले जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 22, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.