लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:11 PM IST

सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो

लखनऊ की सड़कों पर लगातार डीजल से चलने वाली प्रतिबंधित गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं. जिसको परिवहन विभाग पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है.

लखनऊः राजधानी की सड़कों पर अवैध तरीके से स्टैंड बनाकर धड़ल्ले से गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिससे शहर में लगातार प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. लोग डीजल से चलने वाली प्रतिबंधित गाड़ियों को सड़कों पर सरपट दौड़ा रहे हैं और परिवहन विभाग पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है. डीजल वाली ऑटो गाड़ियों को परिवहन विभाग ने साल 2006 में प्रतिबंधित कर दिया था.

ये गाड़ियां शहर से बाहर की ओर फैजाबाद रोड, चिनहट, बख्शी तालाब जैसे क्षेत्रों में लाल, पीले, काली रंग की गाड़ी चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के चलते शहरों में भी हरे रंग की ऑटो सीनएजी का दिखावा कर डीजल भरवा कर चलाई जा रही हैं. जिससे राजधानी में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

लापरवाह अधिकारी
लापरवाह अधिकारी

जहां एक ओर साल 2006 में डीजल युक्त ऑटो गाड़ियों को लेकर परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए पूरी तरीके से रोक लगा दिया था, वहीं अधिकारियों के आदेशों को पूरी तरीके से अनदेखा किया जा रहा है, जिसकी वजह से डीजल युक्त ऑटो गाड़ियों के धुओं से लगातार प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है.

सड़कों पर प्रतिबंधित डीजल ऑटो
सड़कों पर प्रतिबंधित डीजल ऑटो

इसे भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा के पास से अरबों की नशीली दवाइयां बरामद

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में आरटीओ आर पी द्विवेदी ने बताया कि लगातार विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे डीजल ऑटो पर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर से बाहर डीजल वाले ऑटो को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बताया कि इसको लेकर प्रवर्तन दस्ता दल और स्थानीय पुलिस टीम की मदद से कार्रवाई करने का काम किया जाएगा. जिससे शहर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके और अवैध गाड़ियों पर रोक लगाई जा सके.

इसे भी पढे़ें- घर में घुसे चोर ने महिला सहित दो को मारी गोली, जाने पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने क्या बताया..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.