मूकबधिर युवती को अगवाकर पास के मकान में ले जाकर किया था दुष्कर्म, FIR के बाद गिरफ्तार

मूकबधिर युवती को अगवाकर पास के मकान में ले जाकर किया था दुष्कर्म, FIR के बाद गिरफ्तार
राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में युवती को अगवाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक (Arrested for raping a deaf and mute girl) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ : राजधानी में एक मूकबधिर युवती को अगवाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले युवक ने युवती को अगवाकर घर से कुछ दूरी पर खाली प्लाॅट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जब पीड़िता काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो पीड़ित के परिजन उसे खोजते हुए मौके पर जा पर जा पहुंचे, जहां युवक को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख उनके होश उड़ गए. परिजनों ने आरोपित को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. परिजनों ने थाने जाकर आरोपित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
युवक ने घर के बाहर से किया अगवा : पुलिस के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि पीड़िता मूकबधिर है. पड़ोस के रहने वाले युवक ने घर के बाहर से युवती को अगवा कर लिया. काफी देर तक इधर उधर खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. तभी पास के रहने वाले एक युवक ने बताया कि आरोपी युवक उनकी बेटी को पास के मकान में ले गया है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में जबरदस्ती कर रहा था. परिजनों को देख वह भागने का प्रयास करने लगा. परिजनों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने पर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एफआईआर दर्ज : इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि 'पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि पड़ोसी युवक ने उनकी मूकबधिर युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.'
