Appointment of Principals in Medical College : यूपी के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्यों की नियुक्त, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:15 PM IST

म

उत्तर प्रदेश से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट के अनुसार शासन ने प्रदेश में निर्माणाधीन 12 मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति (Appointment of Principals in Medical College) कर दी है.

लखनऊ : प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए में सूबे के मुख्यमंत्री योगी सरकार आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी है. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है. ये मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए. ताकी मरीजों को इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में न भटकना पड़े. इसी के दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया है. जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं. अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे.

निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति
निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति


इनकी हुई नियुक्ति : आचार्य, आब्स एंड गायनी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में तैनात डाॅ. रीना शर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, एम्स नागपुर में तैनात डाॅ. अरविन्द सिंह कुशवाहा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, औरैया का प्रधानाचार्य बनाया गया है. आचार्य, फिजियोलाजी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में तैनात डाॅ. सज्जन लाल वर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कानपुर देहात का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है.

आचार्य, सामान्य मेडिसिन, राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज में तैनात डाॅ. राकेश कुमार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर का प्रधानाचार्य बनाया गया है. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, पैथालाजी, हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, वाराणसी (अराजकीय) में तैनात डाॅ. धनंजय श्रीकान्त कोटा राजस्थान को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, आर्मी काॅलेज ऑफ मेडिकल सांइसेज, दिल्ली कैंट, दिल्ली में तैनात डाॅ. कर्नल रजत श्रीवास्तव को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है.

आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलाजी, स्कूल ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा (अराजकीय) में तैनात डॉ. मनीषा जिंदल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, आव्स एण्ड गायनी, एलएलआरएम मेडिकल कालेज, मेरठ की डाॅ. उर्मिला कार्या को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर का प्रधानाचार्य बनाया गया है. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एसपीएम, डाॅ. बीएसए मेडिकल कालेज, रोहिणी, दिल्ली में तैनात डाॅ. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है.

आचार्य, पैथालाजी, एलएमबी मेडिकल काॅलेज झांसी, राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर तैनात डॉ. द्विजेन्द्र नाथ को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ललितपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलोजी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ, कार्यवाहक प्रधानाचार्य 'स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में तैनात डाॅ. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सुल्तानपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में तैनात डाॅ. सुरेश कुमार सिंह को सोनभद्र मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Indian Army Exhibition : सेना के हथियारों को देख रोमांचित हुए लखनऊ के लोग, जवानों ने दी बैंड की अद्भुत प्रस्तुति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.