अपर्णा यादव की राज ठाकरे को सलाह, यूपी वालों पर अत्याचार न करने की सौगंध लेकर अयोध्या से लौटें

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:39 PM IST

Updated : May 14, 2022, 10:50 PM IST

Aparna Yadav tweets in Raj Thackeray case

मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ट्वीट किया है कि वह जब अयोध्या से लौटें तो यह सौंगध लेकर लौटें कि कभी भी यूपी वालों पर अत्याचार नहीं करेंगे.

लखनऊः मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में आकर रामलला के दर्शन करेंगे. ऐसे में उनके आगमन को लेकर यूपी में कई जगह विरोध शुरू हो गया है. एक ओर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह लगातार राज ठाकरे पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं, कई जगह राज ठाकरे के विरोध में होर्डिंग लगाईं जा रही हैं. वहीं, अपर्णा यादव ने ट्वीट के जरिए राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों पर अत्याचार न करने की सलाह दी है.

उन्होंने ट्वीट किया है कि राज ठाकरे जी आपका उत्तर प्रदेश में स्वागत है, आप रामलला का दर्शन भी करिए क्योंकि राम लला सबके लिए पूजनीय हैं, लेकिन मेरा अनुरोध है कि जब आप वापस लौटे तो इस सौगंध के साथ लौटें कि आज के बाद उत्तर भारतीयों पर पूर्व की तरह कोई अभद्र टिप्पणी अथवा किसी तरह का अत्याचार नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अपने हजारों समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर शिवसेना ने भी विरोध जताया है. अयोध्या में मनसे की होर्डिंग के विरोध में शिवसेना ने होर्डिंग वार छेड़ दिया था. अब सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव का ट्वीट चर्चा में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 14, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.