UP Election 2022: भाजपा के लिए सपा ने तैयार किया है ये खास 'फार्मूला'...जानिए चुनाव में कैसे देगी टक्कर

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:37 PM IST

भाजपा के लिए सपा ने तैयार किया है ये खास 'फार्मूला'.

यूपी के आगामी चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी इन दिनों खास फार्मूले पर काम कर रही है. सपा को उम्मीद है कि इसकी बदौलत भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सकती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में...

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां प्रदेशभर में रथ यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं भाजपा को टक्कर देने के लिए वह एक खास फार्मूले पर भी काम कर रहे हैं. यह फार्मूला है छोटे दलों को जोड़ने का. अगर बीते दो माह पर नजर डाली जाए तो अखिलेश ने कई छोटे दलों को जोड़ने की कोशिश की है.

मुख्य रूप से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश में खासा प्रभाव रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल, पूर्वांचल में अच्छा प्रभाव रखने वाले जनवादी पार्टी सोशलिस्ट, महान दल व आम आदमी पार्टी के साथ भी सियासी गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पिछले दिनों अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है. इसके अलावा किसान सेना, भारतीय समाज पार्टी, सहित कई अन्य छोटी पार्टियां भी शामिल हैं.



कई छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ने की यह रणनीति कहीं बीजेपी पर भारी न पड़ जाए. पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक और बुंदेलखंड से लेकर अवध की चुनावी पिच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहतरीन खिलाड़ी की तरह चुनावी खेल को सजाने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लेकर पिछले कुछ समय से जिस प्रकार से किसानों की नाराजगी देखने को मिल रही है तो इसका भी फायदा सपा को मिलने की संभावना जताई जा रही है.

भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में सपा.


खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से कृषि कानूनों को वापस लेकर बैकफुट पर आने का काम किया है, उससे यह बात है भी स्पष्ट है कि भाजपा डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भी जनता भाजपा से नाराज नजर है. इन मुद्दों को लेकर भी भाजपा को जनता की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.


उधर, सपा छोटे दलों को साथ लेकर जिलों में खुद को मजबूत करने का काम कर रही है. जहां एक तरफ पूर्वांचल में सुहेलदेव समाज पार्टी को साथ रख रही है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के बीच लोकप्रिय और जाटलैंड में और अधिक प्रभाव रखने वाले राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन किया है. इस बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अखिलेश यादव जिस प्रकार से अपनी रणनीति बना रहे हैं और छोटे दलों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो ऐसे में स्वाभाविक रूप से यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश को दस दिन का अल्टीमेटम...नहीं दी हरी झंडी तो करेंगे धमाका


इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान कहते हैं कि अखिलेश यादव जो छोटे दलों को लेकर गठबंधन करते जा रहे हैं इससे स्वाभाविक रूप से भाजपा के लिए चुनौती बढ़ेगी. भाजपा इनमें से कई दलों को जोड़ने के लिए प्रयास कर रही थी और कई दल पहले भाजपा के साथ गठबंधन साथी के रूप में भी रह चुके हैं. इससे भाजपा को नुकसान ही होगा. वैसे भी भाजपा की स्थिति इस समय ठीक नहीं है, जैसे पहले थी. 2017 में उन्होंने अकेले बहुमत की सरकार बनाने में सफलता पाई थी लेकिन आज वह स्थिति बिल्कुल भी नहीं है. किसान आंदोलन को लेकर भी भाजपा सरकार की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. किसानों की नाराजगी का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है.


राजनीतिक विश्लेषक शरत प्रधान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से कृषि कानून वापस कर पीछे हटे हैं उससे भाजपा की घबराहट सबके सामने आई है. कोई सोच सकता था क्या नरेंद्र मोदी कभी अपने फैसले से पीछे भी हट सकते हैं. यही नहीं जिस प्रकार से किसान आंदोलन लखीमपुर खीरी में हुआ, किसानों को कुचला गया तो नाराजगी और बढ़ गई. किसानों की नाराजगी भी भाजपा के लिए भारी पड़ सकती है. अखिलेश यादव जिस तरह से छोटे दलों को जोड़ रहे हैं उससे चुनौती भाजपा के लिए ही बढ़नी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.