एयर एशिया की फ्लाइट ने उड़ान भरने में देरी की, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:40 PM IST

Etv Bharat

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर एशिया की बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट मंगलवार को तय समय से पांच घंटे बाद तक उड़ान नहीं भर सकी (Air Asia flight delayed in Lucknow). इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुबह 10:00 उड़ान भरने वाली एयर एशिया की फ्लाइट तकनीकी कारणों से लगभग 5 घंटे तक उड़ान नहीं भर सकी. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया ( passengers uproar at choudhry charan singh airport). यात्रियों की विमान कंपनी के अधिकारियों से नोकझोंक हुई. एयरलाइंस के कर्मचारियों तथा सीआईएसफ के जवानों ने किसी तरह समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत कराया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 9:45 पर एयर एशिया की उड़ान संख्या आई 51426 बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी. विमान अपने निर्धारित समय से काफी देर तक रनवे पर नहीं आई. इस संबंध में यात्रियों ने एयरलाइंस के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि तकनीकी खराबी होने के कारण फ्लाइट दो घंटा विलंब से उड़ान भरेगी. जब घंटों बाद फ्लाइट के बारे में सूचना नहीं मिली तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण बेंगलुरू जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट तय समय से लगभग 5 घंटे बाद 3:30 पर उड़ान भर सकी. इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल रहा.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 10-12 फरवरी को आयोजित होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.