वंदेभारत एक्सप्रेस की चेयरकार में सीटें खाली, बिहार व पूर्वांचल के जिलों से आने वाली ट्रेनें फुल
Published: Nov 16, 2023, 10:47 PM


वंदेभारत एक्सप्रेस की चेयरकार में सीटें खाली, बिहार व पूर्वांचल के जिलों से आने वाली ट्रेनें फुल
Published: Nov 16, 2023, 10:47 PM

छठ महापर्व के मौके पर बिहार और पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटों की मारामारी (348 seats vacant in chair car) बढ़ गई है. गोरखपुर से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए छठ पर्व मनाने के बाद रेगुलर ट्रेनों में जगह है न स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ से बड़ी संख्या में लोग पूर्वाचल के जिलों व बिहार छठ पर्व मनाने के लिए गए हैं, जिनकी वापसी 21 नवम्बर से शुरू हो जाएगी. गोरखपुर से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए छठ पर्व मनाने के बाद रेगुलर ट्रेनों में जगह है न स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं. कन्फर्म सीट को लेकर यात्रियों में जमकर मारामारी है, हालांकि इस बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए उम्मीद है. इस ट्रेन की चेयरकार में 348 सीटें खाली हैं. खास बात यह है कि बिहार के सासाराम, गया, पटना व यूपी के गोरखपुर जिलों से लखनऊ आने वाली रेगुलर ट्रेनें पूरी तरह भर गई हैं. स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं, जिससे कन्फर्म टिकटों की और भी ज्यादा जद्दोजहद है.
21 नवम्बर को सासाराम से लखनऊ आने वाली दुगियाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 150 व थर्ड एसी में 47 वेटिंग है. जलियावाला बाग एक्सप्रेस के स्लीपर में 64 व एसी में 29 वेटिंग चल रही है. गया से लखनऊ आने वाली दून एक्सप्रेस की स्लीपर में 21 से 23 नवम्बर तक क्रमशः 75, 69, 40 व थर्ड एसी में 17, 23, 17 वेटिंग है. गंगा सतलुज एक्सप्रेस की स्लीपर में 185, 183, 163, थर्ड एसी में 72, 57, 61 हैं. कोलकाता एक्सप्रेस की स्वीपर में 134, 119, 90 व थर्ड एसी में 30 और 36 रिग्रेट वेटिंग चल रही है. पटना से लखनऊ आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में इन्हीं तारीखों पर 106, 75, 51, थर्ड एसी में रिगेट, 48, 45 वेटिंग हैं. अर्चना एक्सप्रेस में 21 को 116 स्लीपर में वेटिंग है. पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस की चेयरकार में इन तीन दिनों में 26, 17, आठ वेटिंग है.
वंदे भारत देगी राहत : गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 21 से 23 नवम्बर तक 206, 314 348 सीटें खाली हैं. गोरखधाम की स्लीपर में 278, 254, 177, थर्ड एसी में 129, 97, 103 वेटिंग है. बरौनी नई दिल्ली स्पेशल के स्लीपर कोच में 62, 54, 42 व डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 54, 46, 39 वेटिंग है. मुम्बई फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 21 को 82 वेटिंग है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बिहार सम्पर्कक्रांति में भी वेटिंग है.
छठ बाद ऐशबाग से गुजरेगी मुंबई की स्पेशल ट्रेन : छठ बाद ट्रेन 05013/05014 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर वाया ऐशबाग ट्रेन 24 नवंबर और एक दिसंबर को शुक्रवार को गोरखपुर से और 25 नवंबर व दो दिसंबर को पनवेल से चलाई जाएगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से ऐशबाग जंक्शन होकर गुजरेगी. स्पेशल ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा छठ पर रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन 05073 गोरखपुर-आनन्द विहार 21 व 24 नवंबर को आनंद विहार से, ट्रेन नंबर 05075 छपरा-आनन्द विहार 20 व 23 नवंबर को छपरा से, 05041 छपरा कचहरी-अमृतसर 21 व 25 नवंबर को छपरा कचहरी से चलेगी.
