Transport Corporation के 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 11 फीसदी महंगाई भत्ता
Published: Mar 15, 2023, 7:52 PM


Transport Corporation के 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 11 फीसदी महंगाई भत्ता
Published: Mar 15, 2023, 7:52 PM
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के हजारों कर्मचारियों को सौगात (Transport Corporation) मिली है. 18 हजार कर्मियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता और देने की सहमति दे दी गई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 18 हजार कर्मियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. सार्वजनिक उद्यम विभाग की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी ने बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता और देने की सहमति दे दी. कमेटी के इस फैसले से अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी 2023 से आगामी वेतन के साथ यह भत्ता जुड़कर रोडवेज अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर होगा.
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि 'अभी तक 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था. परिषद की तरफ से राज्य कर्मियों को मिल रहे 38 फीसदी महंगाई भत्ते की मांग की गई थी. कमेटी ने 11 फीसदी महंगाई भत्ते का प्रस्ताव स्वीकृत किया है. इससे कर्मचारियों के वेतन में ₹2500 से ₹8000 तक की बढ़ोतरी होगी.' उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि 'परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से प्रतिनिधि मंडल के साथ महंगाई भत्ते सहित कई मांगों पर मुलाकात कर अवगत कराया था. महंगाई भत्ते की मांग पूरी होने पर संघ ने प्रसन्नता जाहिर की है. सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह और रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश कुमार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए परिवहन निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.'
अधिकारी व कर्मचारी हुए खुश : काफी साल बाद वेतन में हुई बढ़ोतरी से अब रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश हैं. कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि 'अब और भी ज्यादा ईमानदारी और तन्मयता के साथ काम करेंगे, जिससे रोडवेज को शिखर पर पहुंचाया जा सके. अधिकारियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है.'
यह भी पढ़ें : Sp State President ने आरक्षण को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा, दलितों पिछड़ों का हक मार रही भाजपा
