लखनऊ में 1240 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए बहाया पसीना

लखनऊ में 1240 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए बहाया पसीना
अग्निवीर भर्ती रैली में 1581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1240 अभ्यर्थी (Agniveer recruitment examination) आज मैदान में पहुंचे. विभिन्न जिलों की तहसीलों से अच्छी तादाद में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
लखनऊ: मध्य कमान के सेना चिकित्सा और केंद्र एवं कॉलेज में चल रही अग्निवीरों की भर्ती में शनिवार को बाराबंकी और गोंडा जिलों की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इन दोनों जिलों के रामनगर, रामसनेहीघाट, सिरौली गौसपुर, नवाबगंज, हैदरगढ़, गोंडा, करनैलगंज, तरबगंज और मनकापुर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को हुई भर्ती में कुल 1581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1240 अभ्यर्थी शनिवार को मैदान में पहुंचे.
भर्ती रैली में लगभग 1130 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. भर्ती की रैली में 4631 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिनमें से कुल 3550 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शनिवार को ही मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह बताते हैं कि विभिन्न जिलों की तहसीलों से अच्छी तादाद में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
