ललितपुर में दुर्गा मंदिर में चोरी, सोने की नथ व चांदी का मुकुट ले गए चोर

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 6:31 PM IST

Etv bharat

ललितपुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ललितपुरः ललितपुर थाना मड़ावरा के ग्राम सोरई में अज्ञात चोरों ने दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने की नथ और चांदी का मुकुट पार कर दिया. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबनी की. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे. वहीं, इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है.

ललितपुर ग्राम सोरई में स्थित मां दुर्गा मंदिर से चोरों ने रात को माता का नथ और चांदी के छत्र पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मड़ावरा थाने के उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि चोरी की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार सुबह जब मां दुर्गा मंदिर के पुजारी रानू तिवारी मंदिर खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे के साथ अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे. वहीं, मां पर चढ़े चांदी के मुकुट ओर नथ गायब थे.

ग्रामीणों ने दी यह जानकारी.

पुजारी रानू तिवारी बताया कि घटना की सूचना ग्राम प्रधान ओर गांव के अन्य लोगों को दे दी है. इसके बाद मड़ावरा पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई. सूचना के बाद मड़ावरा पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई है.
ग्राम प्रधान सोरई भगवान दास ने बताया कि पुजारी की सूचना पर चोरी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गयी है और मंदिर से सोने की नथ व चांदी का मुकुट चोरी हो गए. मड़ावरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर के जश्न को लेकर आगरा, बनारस समेत कई शहरों में कड़ी चौकसी, हुड़ंदगी जाएंगे जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.