ललितपुर का हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में BSP उपाध्यक्ष सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 17 अभी भी फरार

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 2:19 PM IST

17 अभी भी फरार

ललितपुर के हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में चार और गिरफ्तारियां हुई हैं. बता दें कि बसपा उपाध्यक्ष सहित चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. इस मामले में अभी तक 11 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि 17 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.

ललितपुर: ललितपुर का हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में बसपा उपाध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार हुए हैं. बता दें कि इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव को जेल भेजे जाने के बाद, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तिलक यादव को हटाते हुए जिले की कार्यकारणी भंग कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक 11 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 17 लोग अभी भी फरार हैं.

ललितपुर जिले में 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने फरार चल रहे बसपा उपाध्यक्ष, पार्षद और तथाकथित पत्रकार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 28 आरोपितों में से अब तक सपा, बसपा जिलाध्यक्ष, पीड़िता के पिता सहित 11 को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार चल रहे 17 लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी सहित झांसी, जालौन और ललितपुर की 11 टीमें लगाई गई हैं.


इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि पुलिस टीमों ने किशोरी से गैंगरेप मामले में फरार चल रहे बसपा के जिला उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के पार्षद महेंद्र सिंघई तथा कथित पत्रकार प्रबोध तिवारी और सोनू समैया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- ललितपुर में नाबालिग से गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई, मिर्जापुर से गिरफ्तार हुए बीएसपी और एसपी के जिलाध्यक्ष

इस हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक अहिवार, पीड़िता के पिता, चाचा सहित सात लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें-ललितपुर गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव की बड़ी कार्रवाई, सपा जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए तिलक यादव

बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव सहित 28 लोगों पर 12 अक्टूबर को नाबालिक लड़की ने रेप किए जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.