बड़ा हादसा : घाघरा नदी में एक ही दिन दो नाव पलटी, 15 लापता

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 6:53 PM IST

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा.

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को घाघरा नदी में दो नाव पलट गई. पहला हादसा सुबह में हुआ जबकि दूसरा हादसा दोपहर में हुआ. इस हादसे में 15 लोग अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

लखीमपुर खीरी : जिले में बुधवार को घाघरा नदी में दो नाव पलटने से हड़कंप मच गया. सुबह में पलटी नाव में सवार सभी 10 लोगों को बाहर निकाला भी नहीं गया था कि एक और नाव पलट गई. इस बार नाव में 18 लोग सवार थे. हालांकि 3 लोग तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन 15 लोग अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. सुबह में हुए नाव हादसे में बहे सभी 10 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग नदी के एक टीले पर दिखाई दिए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बुलाया गया है.

घाघरा में एक और पलटी नाव, 15 लोग लापता

लखीमपुर खीरी जिले के ईशा नगर इलाके में अभी बुधवार सुबह पलटी नाव के लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा ही नहीं हुआ था कि जिले की घाघरा नदी में धरारा तहसील के रमिया बेहड़ इलाके में हांकना मटेरा गांव के पास अट्ठारह लोगों से भरी एक दूसरी नाव पलट गई. नाव पलटने से 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए. डीएम-एसपी जिले के मिर्जापुर गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन करा रहे थे. खबर मिलते ही डीएम-एसपी तुरंत हौंकना मटेरा की तरफ रवाना हो गए. फ्लड पीएसी को बुलाया गया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर बुलाया गया है. एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि नाव पटलने की खबर मिली है.

नदी के बीच टीले पर दिखाई दिए लापता लोग

दूसरी तरफ, बुधवार सुबह जिले के मिर्जापुर गांव के पास पलटी नाव में सवार 10 लोग लापता हो गए थे. वहीं रेस्क्यू के लिए जब प्रशासन मौके पर पहुंचा तो बताया जा रहा है कि तेज धार में नाव पलट गई थी, लेकिन सभी लोग तैरना जानते थे. वहीं जब एसडीआरएफ की टीम ने जायजा लिया तो ये लोग नदी के बीचों-बीच एक टापू पर खड़े दिखाई पड़े हैं, जो बचाव के लिए वहां से चलाते दिखे. वहीं एसडीआरएफ के पास छोटी नाव थी, जिससे एसडीआरएफ वहां नहीं पहुंच पाई है. अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि शायद हेलीकॉप्टर मंगाया जाए. इधर मिर्जापुर में रेस्क्यू ऑपरेशन चल ही रहा था कि रमिया बेहड़ इलाके के अपना मटेरा गांव के पास 18 लोगों से भरी नाव के घाघरा नदी में पलटने की खबर आ गई. डीएम अरविंद कुमार चौरसिया और एसपी विजय ढुल मौके के लिए रवाना हो गए हैं. एसडीएम रेनू को भी मौका मटेरा भेजा गया है.

सीएम योगी ने मामले पर लिया संज्ञान.
सीएम योगी ने मामले पर लिया संज्ञान.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

ग्राम पंचायत मिर्जापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे, तभी अचानक नाव पलटने से यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है. बचाव कार्य जारी है.

एडीएम ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. कुछ लोग टापू पर दूर से दिखाई पड़ रहे हैं, जो बचाव के लिए हाथ भी हिला रहे हैं. हम एसडीआरएफ की टीम की मदद से उनको बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो नाव से वहां नहीं जा पा रहे हैं. हमने एनडीआरएफ की टीम को भी बचाव और राहत कार्य के लिए बुला लिया है. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. अफसरों को राहत में बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में बारिश से तबाही: घंटों तक पेड़ पर बैठे रहे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद रेस्क्यू को पहुंचा हेलीकॉप्टर

Last Updated :Oct 20, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.