लखीमपुर खीरी के CMO पर पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:33 PM IST

etv bharat

लखीमपुर खीरी के CMO अखिलेंद्र त्रिपाठी का सोशल मीडिया पर वीडियो (Lakhimpur Kheri CMO Video) वायरल हो रहा है. जिसमें सीएमओ पत्रकार से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लखीमपुर खीरी: जिले के सीएमओ अखिलेंद्र त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video of Lakhimpur Kheri CMO) हो रहा है. सीएमओ पर पत्रकार से अभद्रता करने का आरोप है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी ने 10 नवंबर को ट्वीट किया है.

  • योगी जी का नशेड़ी सीएमओ!

    लखीमपुर खीरी में नशे की हालत में जिला अस्पताल पहुंचा सीएमओ, पत्रकारों से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर फेंका। बेहद शर्मनाक!

    ऐसे अधिकारी स्वास्थ्य विभाग पर बदनुमा दाग हैं।

    हो सख्त कार्रवाई। pic.twitter.com/x5BpribSu8

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी में एक तरफ डेंगू से लगातार लोग पीड़ित हो रहे हैं और दूसरी तरफ सीएमओ पर पत्रकार से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएमओ अखिलेंद्र पत्रकार को चंदाखोर कहते दिख रहे हैं. बतादें, बुधवार को जिले में तैनात एक ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार का एक्सीडेंट हो गया था. यूपी के सिकंदराबाद में एक्सीडेंट के बाद सीओ को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सीओ का हाल जानने के लिए सीएमओ अखिलेंद्र त्रिपाठी भी बाईपास पर स्थित तुलसी हॉस्पिटल गए थे. वहीं, सीएमओ मीडिया से रूबरू हुए थे.

पढ़ें- आदर्श ग्राम सम्मेलन के जरिए पूर्वांचल के गांव बनेंगे स्मार्ट, ये है प्लान

वायरल वीडियो में पत्रकारों ने जब सीएमओ से पूछा कि आप गाली क्यों दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आप लोग चंदा लेने के लिए आते हैं, जब आपको चंदा नहीं मिला तो यह सब ड्रामा कर रहे हो. जिले में डेंगू से रोजाना एक मौत हो रही है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीज बुखार से तड़प रहे हैं. लेकिन, लखीमपुर खीरी के सीएमओ अखिलेंद्र त्रिपाठी यह रवैया देखकर स्वास्थ्य विभाग की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

लखीमपुर खीरी के CMO का वायरल वीडियो


पढ़ें- दुकान से आटा लेने गई 6 वर्षीय बालिका के साथ युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मुस्लिम समाज में आक्रोश

Last Updated :Nov 10, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.