kushinagar news: कुशीनगर के सैनिक की मौत, एक साल पहले ग्लेशियर में 6 घंटे तक बर्फ के नीचे दबे थे

kushinagar news: कुशीनगर के सैनिक की मौत, एक साल पहले ग्लेशियर में 6 घंटे तक बर्फ के नीचे दबे थे
कुशीनगर के सैनिक प्रह्लाद प्रजापति (Soldier Prahlad Prajapati) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कमांड हॉस्पिटल लखनऊ (Command Hospital Lucknow) में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कुशीनगरः जनपद के के अहिरौली थाना क्षेत्र निवासी सैनिक प्रह्लाद प्रजापति अक्टूबर माह में अपने गांव छुट्टी पर आए थे. जहां उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी थी. सैनिक प्रह्लाद के परिजन पिपराइच स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज करा रहे थे. जहां उनकी हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें गोरखपुर ले गए. वहां से भी स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें लखनऊ कमांड हॉस्पिटल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उनकी मौत हो गई.
जिले के अहिरौली थानाक्षेत्र के घोघरा निवासी सैनिक प्रहलाद प्रजापति लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान बर्फ में दब गए थे. प्रहलाद के बड़े भाई सुभाष प्रजापति ने बताया कि जिसमे 6 घंटे अचेत अवस्था में वह जीवित हालत में सेना के सर्च ऑपरेशन में मिले थे. जिन्हें राजस्थान स्थित सेना के कैंप में लाया गया था. जहां कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए थे. लेकिन इसी दौरान फिर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. जहां रविवार को सैनिक प्रह्लाद प्रजापति ने दम तोड़ दिया. उनके भाई ने बताया कि सेना के जवान की शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया. पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. शहीद सैनिक प्रहलाद प्रजापति अपने पीछे पत्नी चंद्रावती, 10 वर्षीय पुत्र अखिलेश, व 7 वर्षीय आयुष को छोड़ कर चले गए. प्रहलाद के बड़े भाई सुभाष प्रजापति ने बताया कि शहीद सैनिक का शव लखनऊ से लाया गया है. जिन्हें सेना के बटालियन की उपस्थिति में कल अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे देश की सेवा करते भाई के शहीद होने पर गर्व है.
यह भी पढ़ें- varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें-Murder in Mahoba: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
