पुलिसकर्मियों ने मिलकर सिपाही को पीटा, पुलिस अधीक्षक ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:33 AM IST

policemen-beaten-constable-at-police-line-in-kushinagar

कुशीनगर में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां एक सिपाही को उसके साथी सिपाहियों ने मिलकर जमकर पीटा. अब पीड़ित पुलिसकर्मी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

कुशीनगर: जिले की पुलिस लाइन में तैनात आरआई ओमप्रकाश यादव और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर एक सिपाही ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. सिपाही का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उसको लाठी डंडों से पीटा. अब सिपाही ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक से फरियाद की है. पुलिस अधीक्षक ने कहा इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

सिपाही के शरीर पर चोट के निशान
सिपाही के शरीर पर चोट के निशान

मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटी कुशीनगर पुलिस लाइन का है. 12 सितम्बर 2021 को मुंशी शिव ने सिपाही देवेंद्र चौरासिया को बुला कर सेवरही में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ड्यूटी के लिये रवाना होने के लिए कहा. सिपाही देवेन्द्र चौरासिया ने सेवरही में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में डयूटी की और वापस लौट आया. सिपाही देवेंद्र चौरसिया करीब 7 बजे पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद जब पुलिस लाइन पहुंचा तो आरआई ओमप्रकाश यादव और शिवगणना मुंशी उसे जिप्सी के पास लेकर गए और उन्होंने दूसरे पुलिसकर्मियों की मदद से देवेंद्र को लाठी डंडों से जमकर पीटा.

ये भी पढ़ें- आतंकी मॉड्यूल को लेकर जीशान का पाकिस्तान कनेक्शन तलाशेगी पुलिस


तहरीर के अनुसार आरआई ओमप्रकाश यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने पीड़ित सिपाही देवेंद्र चौरसिया को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा और आरआई ने अपने जिप्सी में बिठाकर पीड़ित सिपाही के ऊपर जबर्दस्ती देसी शराब डाल दी और मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया. इसके बाद क्वार्टर गार्ड में लगभग 20 घंटे तक उसे जबरन बन्द रखा गया. इस दौरान न उसको खाना दिया गया और न ही दवाएं दी गयीं.

ये भी पढ़ें- बेलगाम हुई यूपी पुलिस, कानून को ताक पर रखकर बीडीसी के पति समेत कई लोगों को घर में पीटा



पीड़ित सिपाही ने बताया कि 13 सितम्बर को दोपहर 1 बजे क्वार्टर गार्ड से उसे बाहर निकाला गया. इस समय ओमप्रकाश यादव ने उसके साथ गाली गलौच की. साथी अधिकारियों को बताने पर देख लेने की बात भी कही. पीड़ित सिपाही ने डरते-डरते पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने कहा कि मामला गंभीर है. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.