कुशीनगर में तीन सगी नाबालिग बहनें हुईं लापता, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:55 AM IST

Etv Bharat

कुशीनगर में तीन नाबालिग सगी बहनें एक साथ लापता (three sisters missing in Kushinagar) हो गईं. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला. पिता की तहरीर पर मामला दर्ज हो गया है.

कुशीनगर: जिले के हाटा थाना क्षेत्र के पिडरा गांव में तीन सगी बहनों के गायब (three sisters missing in Kushinagar) होने से सनसनी फैली गयी. गुरुवार को तीनों बहने खेत देखने निकली थीं और उसके बाद से लापता हैं. पिता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया. तलाश के लिए पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है.

सुकरौली ब्लाक के पीड़रा निवासी महेंद्र चौहान ने गुरुवार को देर शाम हाटा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी तीन बेटियां प्रतिभा (16), करीना (14) और उजाला (12) लापता हैं. तीनों घर से खेत देखने निकली थीं, मगर काफी देर तक घर वापस नहीं आईं. मैंने उसको नाते रिश्तेदारी में ढूंढा. यहां तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी ढूंढा पर कहीं पता नहीं चला. तीनों बच्चियों में से दो बच्चियां एक निजी स्कूल में कक्षा 8 तथा कक्षा 7 में पढ़ती हैं. जबकि सबसे छोटी बच्ची प्राइमरी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती है. निजी विद्यालय प्रशासन के अनुसार उस दिन यह बच्चियां स्कूल नहीं गई थीं.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में डेढ़ वर्ष की मासूम के साथ रेप, खेत में बेहोशी की हालत में मिली

लड़कियों के पिता किसान हैं. वहीं, लड़कियों का एक भाई भी है. लड़कियों के पिता ने बताया कि जब तीनों बेटियां काफी देर के बाद भी घर नहीं लौटीं, तो परिवार के लोगों ने ढूंढना शुरू किया. काफी ढूंढने के बाद भी जब उनका कुछ-पता नहीं चला, तब लड़की के पिता ने हाटा कोतवाली में तहरीर दी. इस मामले पर कोतवाली प्रभारी हाटा रणजीत सिंह भदोरिया से ने कहा कि बच्चियों के पिता की तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज हो गया है. जल्द ही तीनों को ढूंढ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता को पीटने के मामले में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी लाइनहाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.