ध्रुवीकरण की राजनीति पर बोले सतीश चंद्र मिश्रा, गलतफहमी में हैं मौर्य

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:07 PM IST

satish chandra mishra in kaushambi

कौशांबी में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. उन्होने कौशांबी में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां ध्रुवीकरण की राजनीति पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि डिप्टी सीएम केवश प्रसाद मौर्य गलतफहमी में हैं.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को देखते हुए सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही हैं और अपना जनाधार बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. कौशांबी में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने बसपा (Bahujan Samaj Party) कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनका असली चेहरा पहचान चुकी है. उन्होंने कहा की केशव प्रसाद मौर्य अगर यह सोचते हैं कि वह ध्रुवीकरण कर लेंगे, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है.

मंझनपुर विधानसभा के पश्चिम शरीरा में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की सरकार लोगों के साथ छलावा कर रही है. इस सरकार से किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्ति खुश नहीं है.

उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने तीन कृषि कानून वापस ले लिये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को न समझा पाने का बहाना बताकर इन कानूनों को वापस लेने की बात कही है. यह सब एक छलावा है. चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर आ गई है और यही कारण है कि उसने 3 कृषि कानून को वापस लिया है.

ये भी पढ़ें- UPTET paper leak: परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय गिरफ्तार

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इधर-उधर की बातें करके ध्रुवीकरण करने की सोच रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य इस बार बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं. जनता इनका असली चेहरा देख चुकी है. यहां उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर मायावती के कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था और अन्य कामों के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 1, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.