पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर दर-दर भटक रहे परिजन, पुलिस से भी मिली निराशा

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:36 PM IST

पोस्टमार्टम.

कौशांबी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत व्यक्ति का शव लेकर परिजन दर-दर भटकने को मजबूर रहे. कारण जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

कौशांबी: जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत व्यक्ति का शव लेकर परिजन दर-दर भटकते रहे. परिजनों का आरोप है कि सुबह प्रयागराज की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अपने गृह जनपद के स्थानीय थाने ले जाने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. जब परिजन शव लेकर कौशांबी पुलिस के पास पहुंचे तो वहां भी परिजनों को निराशा हाथ लगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम घटना स्थल के थाने में करवाने की बात कहके परिजनों को वापस प्रयागराज भेज दिया.

घटना के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के लेदरहा पर मजरा पारा हसनपुर निवासी मानसिंह पुत्र हुबलाल 35 प्रयागराज में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार की सुबह परिजनों को किसी ने फोन कर सूचना दी कि मानसिंह की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना पर परिवार के लोग प्रयागराज के करैला बाग स्थित कोढ़ी आश्रम पहुंचे. जहां कमरे में मानसिंह मृत पड़ा था. परिजनों ने बताया कि घटना स्थल के थाना करैली पहुंचे तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की जगह यह कह कर वापस कर दिया कि शव को अपने गृह जनपद के स्थानीय थाने में जाकर पोस्टमार्टम करवाओ.

जब परिजन ने देर शाम को मानसिंह का शव करारी थाने लेकर पहुंचे तो करारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की जगह वापस घटना स्थल के थाने में जाने की बात कह कर मृतक के परिजनों को वापस प्रयागराज भेज दिया. मृतक की पत्नी अपनी गोद में मासूम बच्ची को लेकर भटक रही है. मृतक 4 बच्चों का पिता था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात को मृतक ने घर पर बात की है सुबह अचानक मौत की खबर मिली है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. यही कारण है कि वह पोस्टमार्टम करवाना चाहते है. मानसिंह की अचानक मौत से परिवार सदमे में है और उस पर पोस्टमार्टम के दर-दर भटकना पड़ रहा है.

इस मामले में जब कौशांबी जिले के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामला प्रयागराज का होने की बात कहकर फोन काट दिया. अब देखने वाली बात यह होती है कि प्रयागराज पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवाती है या फिर उसे वापस कौशांबी भेज देती है.

इसे भी पढे़ं- निर्माणाधीन मकान में घुसे युवक की करंट से मौत, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.