बकरी चोरी की शिकायत करने पर पुलिस और ग्रामीणों ने उड़ाया मजाक, अधेड़ ने काटा गला
Updated on: Dec 6, 2022, 1:11 PM IST

बकरी चोरी की शिकायत करने पर पुलिस और ग्रामीणों ने उड़ाया मजाक, अधेड़ ने काटा गला
Updated on: Dec 6, 2022, 1:11 PM IST
कौशांबी जिले में एक व्यक्ति में थाने पहुंचकर बकरी चोरी की शिकायत की थी. इसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने और ग्रामीणों ने उसका मजाक उड़ाया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपना गला काट लिया.
कौशांबीः जिले में कथित तौर पर बकरी चोरी की शिकायत करने गए अधेड़ का पुलिस व गांव वालों ने मजाक उड़ाया. इसके बाद अधेड़ ने चाकू से अपनी गर्दन को रेत लिया. परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर आए लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि पुलिस अधेड़ को शराबी बता रही है.
पिपरी कोतवाली क्षेत्र के औधन गांव के रहने वाले राम औतार(40) पुत्र हूबलाल ने बताया कि वह पेशे से मजदूर हैं. 18 नवंबर को उसकी बकरियां चोरी हो गई थी. काफी खोजबीन की, लेकिन बकरियों का सुराग नहीं लग रहा था. इस कारण वह और ज्यादा परेशान था. उसने पिपरी थाने की लोधोर चौकी जाकर बकरी चोरी की लिखित शिकायत की. तहरीर मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने बातचीत के दौरान राम औतार को ही चोर ठहरा दिया.
राम औतार का आरोप है कि पुलिस ने उनसे कहा कि खुद ही बकरी बेच कर शराब पी गया होगा. मौजूद लोगों ने भी उस पर ही लांछन लगाए. इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगा. यहां तक कि वह घर छोड़कर भी चला गया था, लेकिन उसके पिता उसे ढूंढकर घर लाए और कमरे में बंद कर दिया. परेशान राम औतार ने रविवार की शाम चाकू से अपनी गर्दन रेत ली. इससे वह खून से लथपथ हो गया. चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिवार और मोहल्ले के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र में एक आदमी ने अपना गला काटा है. बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी है. परिवार में उसके झगड़े होते रहते थे. इसकी हम जांच करा रहे हैं कि क्या उसके साथ ऐसी कोई घटना हुई है या नहीं. उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक जवान भी घायल
