शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर किसी की आंखें हुईं नम

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:52 PM IST

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के हमले में 8 महीने पहले घायल हुए कौशांबी जिले के रहने वाले सैनिक नरेंद्र दिवाकर का पुणे के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव रामसहाय लाया गया. यहां शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.

कौशांबीः जिले के एक गांव के रहने वाले भारतीय सेना का जवान 8 माह पहले तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के हमले में घायल हो गया था. घायल सैनिक की महाराष्ट्र के पुणे स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव रामसहाय पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीजेपी के विधायक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. बीजेपी विधायक ने शहीद द्वार और शाहिद स्थल जल्द बनवाये जाने की घोषणा किया. इसके साथ ही हर संभव मदद का भी आश्वाशन दिया.

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.
बता दें कि मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव निवासी लल्लूराम के 32 वर्षीय पुत्र नरेंद्र दिवाकर भारतीय सेना के 0105 इंजीनियरिंग बटालियन पुणे में सिपाही के पद पर तैनात थे. आठ माह पहले जब उनकी बटालियन छत्तीसगढ़ से हैदराबाद जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने तेलंगाना बार्डर पर हमला कर दिया. नक्सलियों द्वारा किये गए गोलीबारी में शहीद नरेंद्र दिवाकर के पेट में दो गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें पुणे के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

सैनिक की मौत की खबर मिलते ही पिता लल्लूराम अपने अन्य बेटों के साथ पुणे पहुंचे, जिसके बाद वह वहां से बुधवार को शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव रामसहायपुर आये. शहीद सैनिक के शव गांव पहुंचने की खबर मिलते ही नेताओं और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. यहां हर कोई शहीद को अंतिम विदाई में भावुक हो गया. सैनिक की अंतिम यात्रा में लोगों ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. शहीद सैनिक की बहन रेखा के मुताबिक घटना के कई दिनों बाद उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी थी, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि कोई भी परेशान हो. उन्होंने बताया कि भाई के पेट में 2 गोलियां लगी थी.

इसे भी पढ़ें-सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद रामसिंह का अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब


शहीद के पार्थिव देह गांव पहुंचने की खबर जैसे ही जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत बीजेपी विधायक को मिली तो गांव पहुंचे. एसपी डीएम समेत बीजेपी विधायक, सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित किया. सिराथू से बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने बताया कि वह शहीद के गांव में एक शहीद द्वार और शहीद स्थल का निर्माण जल्द से जल्द करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.