लाठी डंडे से पीट-पीटकर 46 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, कई आपराधिक मामले थे दर्ज

लाठी डंडे से पीट-पीटकर 46 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, कई आपराधिक मामले थे दर्ज
कौशांबी में एक 46 वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या (Murder by Beating With Sticks) कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
कौशांबी: जनपद के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से खून से लथपथ लाठी और डंडे भी बरामद किया है.
-
थाना करारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ी पवैया में एक डेड बॉडी मिली है,जिसकी पहिचान गांव के भोंदू सरोज,उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।पूछताछ से पता चला कि इनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है उन्हीं मु0 में से एक मुकदमे की रंजिश में कुछ व्यक्तियों द्वारा इनकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई pic.twitter.com/Ik08EP1Xq5
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) November 17, 2023
पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव का है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी भोंदू सरोज (46) का अपने पड़ोसियों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता भी रहता था, लेकिन शुक्रवार की रात उनकी लाठी से पीट-पीटकर किसी ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी लाठी-डंडे वहीं छोड़कर फरार हो गए. हत्या की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना करारी क्षेत्र के पवैया गांव में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर सीओ सदर और पुलिस बल के साथ वह गांव पहुंच गए. शव की पहचान गांव निवासी भोंदू सरोज के रूप में हुई. भोंदू पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
