कौशांबी दुर्गा भाभी पुल मामले में सेतु निगम ने तोड़ी चुप्पी, शरारती तत्वों के पुल तोड़ने से आई दरारें

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:53 PM IST

Etv Bharat

दुर्गा भाभी पुल पर मामले पर सेतु निगम के अधिकारियों ने चुप्पी तोड़ी है. अधिकारियों का कहना है कि शरारती तत्वों के पुल तोड़ने से पुल में दरारें (Crack in Durga Bhabhi Setu) आई है.

कौशांबी: 300 करोड़ की लागत से गंगा नदी में बने दुर्गा भाभी सेतु में जगह-जगह दरार (Crack in Durga Bhabhi Setu) आ गई है. इस खबर के ईटीवी भारत मे प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया. राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने गर्दन बचाने के लिए कोखराज पुलिस को तहरीर दी है कि शरारती तत्वों ने पुल तोड़कर क्षति पहुंचाई है. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस पुल की सुरक्षा करने की भी मांग की है.

प्रतापगढ़-कौशाम्बी को जोड़ने के लिए शहजादपुर के सामने गंगा नदी में 292 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया है. फरवरी वर्ष 2022 में ही इस पुल का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा उद्घाटन भी किया गया था. 9 माह बीतने के बाद इस पुल के डिवाइडर के पास दरारें आ गई है. राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने लीपापोती करने का प्रयास किया. पहले सीमेंट का लेप लगाकर दरारों को छिपाने की कोशिश, लेकिन दरारें और बढ़ गई और लेप फट गया. इस खबर को ईवीटी भारत द्वारा प्रकाशित किया गया तो शासन ने संज्ञान में लिया. मामले में राज्य सेतु निगम के अधिकारियों की गर्दन फंसी तो उन्होंने विभागीय पैंतरेबाजी दिखाते हुए कोखराज थाना पुलिस को अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दे दिया.

निगम के उप परियोजना प्रबंधक पीसी वर्मा ने तहरीर देते हुए बताया है कि शरारती तत्वों के पुल तोड़ने से क्षति पहुंची है. शरारतीतत्व पुल को क्षति पहुंचाकर उसकी सरिया निकालने का प्रयास कर रहे थे. तहरीर देकर पुल की सुरक्षा करने की भी मांग की गई है. शरारतीतत्वों ने पुल तोड़ा है, इसे साबित करने के लिए उन्होंने सहायक अभियंता की जांच रिपोर्ट भी कोखराज पुलिस को दी है.

कोखराज थाना के प्रभारी तेज बहादुर ने बताया कि सेतु निगम प्रयागराज के डीपीएम पीसी वर्मा ने उन्हें एक शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र में उन्होंने दुर्गा भाभी सेतु को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोड़े जाने की बात लिखी है. इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दुर्गा भाभी पुल पर आई दरारें, विभाग सीमेंट का लेप लगाकर छिपा रहा हकीकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.