Extortion In Kaushambi:अवैध वसूली के वायरल वीडियो का संज्ञान, दो सिपाही लाइन हाजिर

Extortion In Kaushambi:अवैध वसूली के वायरल वीडियो का संज्ञान, दो सिपाही लाइन हाजिर
कौशांबी में अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों को एसपी ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. दोनों सिपाहियों का ओवरलोड बालू वाहनों अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
कौशांबी: जिले में अवैध वसूली करते दो सिपाहियों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीओ को दी गई है. जांच में दोषी पाये जाने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां मोहब्बतपुर पइंसा थाना में तैनात सिपाही ओवरलोड बालू वाहनों से अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे है. सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्राथमिक जांच कराई तो मामला सही पाया गया. जिसके चलते एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह और राहुल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.इसके साथ ही एसपी ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू केजी सिंह को सौंपी है.
एसपी विजय श्रीवास्तव के मुताबिक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाने में तैनात सुरेंद्र सिंह और राहुल सिंह के नाम के दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. प्राथमिक जांच में यह दोनों सिपाही वसूली के दोषी पाए गए हैं. इसकी जांच सीओ सिराथू से कराई जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एसपी के इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस के सिपाही वसूली करते हुए पाए गए हैं. इसके पहले भी सिपाहियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन इन मामलों में जांच के नाम पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. यही कारण है कि पुलिस विभाग लगातार वसूली में जुटा रहता है और आए दिन इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है.
यह भी पढ़ें: sonbhadra news: अवैध खनन में संलिप्तता के चलते थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
