कासगंज में भीषण आग में एक बच्ची सहित छह पशुओं की जलकर मौत

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:42 PM IST

etv bharat

जनपद में भीषण आग की चपेट में कई रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं तो वहीं एक 11 वर्षीय बच्ची और 6 पशुओं की जलकर मौत हो गई. भीषण अग्निकांड में कई लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.

कासगंज: जनपद की पटियाली क्षेत्र के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नगला पटे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने ऐसा तांडव मचाया कि 11 वर्षीय बच्ची, 6 जानवर सहित 50 रिहायशी झोपड़ियां और किसानों की अनाज व भूसा जलकर राख हो गया. वही, कई लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.

इस भीषण अग्निकांड में जहां एक तरफ एक 11 वर्षीय बच्ची अंजू पुत्री आशाराम की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं छह से अधिक पशुओं की भी आग की चपेट में आने से जान चली गई. कई लोग आग चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें प्रशासन की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. मौके पर पटियाली उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह और तहसीलदार राजीव निगम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे.

कासगंज में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें-हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 की मौत, 15 घायल

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि आग ने उस समय और ज्यादा विकराल रूप ले लिया. जब झोपड़ियों में रखें कुछ गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गए. फिलहाल फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.