कासगंज में पुलिस ने 6 वाहन चोरों को दबोचा, अवैध तमंचा समेत 5 बाइकें बरामद

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:23 PM IST

etv bharat

कासगंज में पुलिस ने 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की कुल 5 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए हैं.

कासगंजः गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.

बता दें कि गंजडुंडवारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में हैं, जो गणेशपुर कब्रिस्तान के पूर्वी गेट के पास खड़े हैं. सूचना के बाद थाना गंजडुण्डवारा पुलिस तत्काल गणेशपुर कब्रिस्तान के पूर्वी गेट से घेराबंदी करते हुए 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार वाहन चोरों के नाम सोनू पुत्र विनोद निवासी धुमरी थाना जैथरा जनपद एटा, देवेंद्र पुत्र श्रीपाल शाक्य निवासी नगला डम्बर थाना नया गांव जनपद एटा, मुरारी पुत्र मेघसिंह निवासी मलिकपुर थाना सोरों जनपद कासगंज, अजीम पुत्र सराफतअली निवासी मुहल्ला कदरा मदारी थाना पटियाली जनपद कासगंज, आसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज और रोहित कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी जैधर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज हैं.

पढ़ेंः वाराणसी में बच्चा चोर को पकड़कर लोगों ने धुना

गिरफ्तार वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की एक कटी हुई मोटरसाइकिल समेत 5 मोटरसाइकिल बरामद हुईं हैं. सोनू पुत्र विनोद के पास से 32 बोर का 1 अवैध तमंचा, 4 कारतूस 32 बोर के बरामद किए गए हैं.

एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि 6 वाहन चोरों को पकड़ा गया है, जो एटा और कासगंज जनपद के रहने वाले हैं. इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके तार और कहां-कहां से जुड़े हैं उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार शातिर वाहन चोरों को जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति और ससुर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.