फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की जलकर मौत

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:53 AM IST

lightning in Kasganj

कासगंज में गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे थे. इसी बीच पटियाली तहसील क्षेत्र में फसल की निगरानी कर रहे दो किसानों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

कासगंजः जिले के थाना सिकन्दरपुर वैश्य में फसल की रखवाली कर रहे 2 किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे जलकर दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल कासगंज के कई हिस्सों में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं, कुछ इलाकों में ओले भी पड़े. इसको देखते हुए तमाम किसान अपनी पकी और कटी पड़ी फसल की निगरानी कर रहे हैं. बारिश के मौसम को देखते हुए किसान फसल को जल्द से घर लाना चाहते हैं. इसके चलते किसान तड़के ही अपने खेतों पर काम के लिए निकल जा रहे हैं.

पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम राजेपुर कुर्रा के भी दो किसान इंस्पेक्टर उर्फ भूरे और अरविंद शुक्रवार सुबह 4 बजे खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे. वो खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में बैठकर फसल की निगरानी कर रहे थे. इसी बीच तेज धमाके के साथ झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली गिरते ही खेत में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई. देखते-देखते झोपड़ी जल कर राख हो गयी. वहीं, झोपड़ी में बैठे दोनों किसानों की जलकर मौत हो गयी.

घटना की सूचना पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस और पटियाली तहसीलदार निधि पाण्डेय मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं, तहसीलदार निधि पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल दोनों मृतकों के परिवारों को दैवीय आपदा कोष से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही जो नियमानुसार शासन से मदद का प्रावधान होगा पीड़ित परिवारों को दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.