Theft in Maa Pitampura temple: मां पीतांबरा मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

Theft in Maa Pitampura temple: मां पीतांबरा मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
कानपुर के मां पीतांबरा मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पांचवे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
कानपुर: शहर के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां बंगला पीतांबरा मंदिर में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी करने और खरीदने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस चोरी घटना में शामिल पांचवां अभियुक्त फहीम अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
12 और 13 जनवरी की रात लगभग 2.23 बजे बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां बंगला पीतांबरा मंदिर में कुछ अज्ञात चोरों ने मंदिर की जाली काटकर और मेनगेट का ताला तोड़कर आभूषण व दान पात्र के पैसे चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस घटना के संबंध में तीन अज्ञात चोरों पर मुकदमा भी पंजीकृत किया था. जिसके बाद से पुलिस क्राइम ब्रांच टीम की मदद से लगातार अभियुक्तों की तलाश के लिए दबिश दे रही थी.
वहीं, पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ कर घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले दो और चोरी के आभूषण खरीद कर गलाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. इस चोरी की घटना में शामिल पांचवा अभियुक्त फहीम पुत्र छोटे अभी भी फरार है.
जिसको लेकर पुलिस ने उसके ऊपर 50000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश में दबिश भी दी जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व क्राइम ब्रांच टीम की मदद से इस चोरी की घटना में शामिल 3 लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका नाम कुंवर पाल और राजा है, जोकि कन्नौज के रहने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि अभियुक्त कुंवर पाल पर लगभग 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड भी है. इससे पहले भी वह कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लगभग 1 किलो 700 ग्राम चांदी, एक मंगलसूत्र पीली धातु का लगभग 2 तोले का व एक सफेद धातु का शिवलिंग समेत इत्यादि मंदिर से हुआ चोरी का सामान बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:Kanpur Crime News : मंदिर से 40 पीतल के कलश चोरी करने वाले को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
