Kanpur Court पेशी पर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी, बोले, जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से...
Published: Mar 17, 2023, 5:31 PM


Kanpur Court पेशी पर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी, बोले, जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से...
Published: Mar 17, 2023, 5:31 PM
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी कोर्ट (Kanpur Court) में पेशी के दौरान शायराना अंदाज में दिखे, वहीं परिजनों ने अफसरों पर इरफान सोलंकी से न मिलने देने का आरोप लगाया.
कानपुर : जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, जर्रा-जर्रा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से...। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपनी पेशी के दौरान शुक्रवार को कानपुर कोर्ट में जैसे ही इस शायराना अंदाज में बयानबाजी की तो मौजूद उनके सर्मथकों ने तालियों से उनका अभिवादन किया. हालांकि, पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर सपा विधायक इरफान सोलंकी बेहद आक्रोशित दिखे. सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने तंज कसा कि ये चाहते हैं हम इस्तीफा दे दें. इन्हें अगर इस्तीफा चाहिए तो ये आज अभी ले लें. मीडियाकर्मियों से कहा, इनका व्यवहार भी तो देखा करिए, कैसे बर्ताव करते हैं. क्या हम जानवर हैं. हम विधायक हैं, विधायक. बोले, मेरा अल्लाह मेरे साथ है. मुझे पूरा भरोसा है, मेरे साथ न्याय होगा.
आगजनी में 20 व आधार कार्ड मामले में 25 मार्च को सुनवाई : सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव ने बताया कि 'शुक्रवार को इरफान से जुड़े सात अलग-अलग मामलों में सुनवाई की गई. आगजनी मामले में अगली तारीख 20 मार्च है, जबकि आधार कार्ड मामले में 25 मार्च को सुनवाई होगी. अन्य मामलों पर 29 मार्च सुनवाई की तिथि तय हुई है. उन्होंने दावा किया कि सपा विधायक को जिस आधार कार्ड मामले में आरोपित बनाया गया है, वह आधार कार्ड सपा विधायक ने नहीं, पुलिस ने तैयार किया है.'
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बोले, अफसर मिलने नहीं देते : कानपुर कोर्ट में जब सपा विधायक इरफान सोलंकी पहुंचे तो वहां उनके परिजन भी मौजूद थे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी ने मौजूद पत्रकारों से कहा कि 'अफसर उन्हें मिलने नहीं देते हैं. गुरुवार को उनकी मुलाकात महाराजगंज जेल में छोटी खिड़की से कराई गई थी. उसके बाद वह शुक्रवार को सपा विधायक के साथ आई थीं, हालांकि कोर्ट में अफसरों ने परिजनों को मिलने नहीं दिया.'
यह भी पढ़ें : Mayawati Tweet : बसपा ने अपने मीडिया सेल को भंग किया, कोई अधिकृत प्रवक्ता नहीं
