Kanpur Development Authority:अब बिना देरी के शहर में मिलेंगे गोरखपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के जरूरी उत्पाद

Kanpur Development Authority:अब बिना देरी के शहर में मिलेंगे गोरखपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के जरूरी उत्पाद
कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्यातकों व उद्यमियों के लिए लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब बनेगा. जिसमें गोरखपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के जरूरी उत्पाद मिलेंगे. इसके लिए केडीए के अफसरो ने नियमों को सरल कर पूरी तैयारी कर ली है.
कानपुर: शहर के उद्यमियों व निर्यातकों के सामने सालों से एक समस्या थी कि उन्हें दूसरे शहरों से जो जरूरी उत्पाद मंगाने होते थे. उसे लेकर कई दिनों तक का इंतजार करना पड़ता था. उद्यमी चाहते थे कि कानपुर में सरकार की ओर से लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब तैयार करवा दिए जाएं. जिसमें उद्यमियों व निर्यातकों को समय से सारे जरूरी उत्पाद मिल जाएं, लेकिन सालों से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था.
मगर, अब उद्यमियों व निर्यातकों के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जमीन से लेकर जो भी अन्य नियम हैं, उन्हें सरल किया गया है. जिससे उद्यमी व निर्यातक इन लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब की सुविधा ले सकें. केडीए के अफसरों का दावा है कि इसी साल 2023 में शहर के अंदर लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब बनाने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा. शासन में प्रस्ताव भेजा जा चुका है और वहां से हरी झंडी मिलते ही अफसर कवायद चालू कर देंगे.
शहर के साथ पूर्वांचल का होगा विकास: इस पूरे मामले पर केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि शहर से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का सीधा जुड़ाव है. जबकि आने वाले समय में जो रिंग रोड बनेगी. वह कानपुर को कानपुर देहात व उन्नाव के रास्ते कई अन्य शहरों से सीधा जोड़ देगी. इसके अलावा बात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की करें. तो कहीं न कहीं उस रास्ते से अब ट्रकों से माल सीधा कानपुर आ जाएगा. इसलिए पूर्व व पश्चिम दिशा में हाईवे व एक्सप्रेस वे के किनारों पर बसीं जमीनों में हम लॉजिस्टिक व वेयरहाउस हब बनाएंगे. जिससे समय के साथ कानपुर में बैठे-बैठे उद्यमियों को गोरखपुर से लेकर छत्तीसगढ़ तक के सभी जरूरी उत्पाद मिल जाएं. इस नए प्रोजेक्ट से शहर संग पूर्वांचल का भी विकास होगा. वहीं, केडीए की ओर से शहर को एक बड़ी सौगात मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: Kanpur University: सपा विधायक ने कुलपति का 'खड़ाऊं' गंगा में विसर्जित कर जताया विरोध
