कानपुर: डकैती के दौरान गार्ड की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डकैती के दौरान गार्ड की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया. दादानगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के एक फैक्ट्री में तैनात गार्ड की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुरः बीते दिनों में कानपुर पुलिस ने लगभग 100 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इसके बावजूद भी अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र के दादानगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र का है.

कानपुर में डकैती के दौरान गार्ड की निर्मम हत्या.

रात में बदमाशों ने दादानगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड की निर्मम हत्या कर लाखों का सामान लूट ले गए. जब सुबह दूसरा गार्ड ड्यूटी पर आया तब घटना की जानकारी हुई. घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी अनंत देव तिवारी और सीओ गोविंदनगर चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंः-कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

फैक्ट्री के मालिक की मानें तो फैक्ट्री से नौ लाख रुपये, लैपटॉप, डीवीआर और डीवी चोरी हुआ है. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट के दौरान हत्या की गई है.

मृतक गार्ड अजय सचान के सिर पर चोट के कई निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या को अंजाम दिया गया है. चोरी की बात फैक्ट्री मालिक ने बताई है. यदि तहरीर देंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस मर्डर की जांच कर रही है.
-चक्रेश मिश्रा, सीओ

Intro:कानपुर :- डकैती के बाद गार्ड की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप,,,जांच में जुटी पुलिस .

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी निरंकुश नज़र आ रहे है।कानपुर पुलिस लगभग एक सैकड़ा अपराधियो से मुठभेड़ कर उनको लंगड़ा बना चुकी है।बावजूद ऐसा प्रतीत होता है जैसे अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ़ नही है।ताज़ा मामला पनकी थानाक्षेत्र के दादानगर इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र का है जहां देर रात डकैती के बाद सुमन प्लास्टिक फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड की निर्मम हत्या कर दी गयी।जब सुबह दूसरा गार्ड ड्यूटी पर आया तब घटना की जानकारी हुई।घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।सूचना पर कई थानों के फ़ोर्स सहित एसएसपी अनंत देव तिवारी व सीओ गोविंदनगर चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंच गए।


Body:फैक्टरी के मालिक की मानें तो फैक्टरी से 9 लाख रुपये,लैपटॉप,डीवीआर,व डीवी चोरी हुआ है।तो वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ गोविंदनगर ने बताया मृतक गार्ड अजय सचान के सर पर चोटों के निशान मिले है।जिससे आशंका जताई जा रही है कि सर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है।


बाइट__अरविंद(परिजन)

बाइट__फैक्टरी मालिक

बाइट__चक्रेश मिश्रा(सीओ गोविंदनगर)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.