Kanpur: कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को एक किलोमीटर तक घसीटा
Updated on: Jan 23, 2023, 7:14 AM IST

Kanpur: कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को एक किलोमीटर तक घसीटा
Updated on: Jan 23, 2023, 7:14 AM IST
21:51 January 22
रविवार देर रात कानपुर में दिल्ली के सुलतानपुर की तर्ज पर कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवितयों को दो किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया है. युवतियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कानपुरः शहर में दिल्ली के सुलतानपुर की तर्ज पर रविवार देर रात एक कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को दो किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया है. युवतियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों युवतियां अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक की गाड़ी भी थाने में खड़ी करवा ली गयी है.
मेडिकल कॉलेज से बर्रा की ओर से दो युवतियां कौशिकी (19) और परिधि (20) स्कूटी से जा रहीं थी. वह फजलगंज चौराहे पर पहुंची ही थीं कि तभी एक कार सवार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवतियां कार की बोनट में फंस गईं तो कार सवार उन्हें घसीटता हुआ ले गया. एक युवती 500 मीटर की दूरी पर छूटी वहीं दूसरी युवती को कार सवार गोविंदपुरी पुल के पास तक करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने जब यह देखा तो तुरंत कार सवार को रोका गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. दोनों युवतियों को मरियमपुर हॉस्पिटल भेजा गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर भारी भीड़ जमा है. फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को कार सवार ने अपना नाम रोहन बताया है. उसका कहना है कि उसने किसी को भी कार से नहीं घसीटा है. उसकी कार को रोककर उसके शीशे तोड़े हैं. पुलिस आरोपी कार चालक को फजलगंज थाने ले आई है. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर कई अफसर भी पहुंच गए हैं. युवतियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. युवतियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है, मामला हाईप्रोफाइल है. युवतियां कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी, इसलिए अन्य स्रोतों से उनके स्वजन की तलाश कराई जा रही है. साथ ही युवक की गाड़ी को थाने में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Murder in Pratapgarh : गला घोटकर किसान की हत्या, घर से 500 मीटर दूर जंगल में फेंका शव
