विधानसभा चुनाव 2022: सपा अब योग के जरिए लोगों का जान रही मिजाज

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 2:30 PM IST

समाजवादी योग संदेश यात्रा

प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की समाजवादी योग संदेश यात्रा (Samajwadi Yog Sandesh Yatra) आज कानपुर देहात पहुंची. यात्रा का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

कानपुर देहात: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनी जमीन को और मजबूत करने के लिए तरह-तरह के ट्वीट और कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. समाजवादी योग संदेश यात्रा (Samajwadi Yog Sandesh Yatra) शुक्रवार को कानपुर देहात पहुंची. वहीं, कई स्थानों पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में लिया हिस्सा. वहीं, ईटीवी भारत ने इस यात्रा को लेकर योग गुरु अजय कुमार पाठक से बात की.

सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और तेज कर दिया है. इसके चलते सपा यूपी में सभी जनपदों में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अपनी खोई हुई जमीन तैयार करने में लगी हुई है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में समाजवादी योग संदेश यात्रा निकालकर लोगों को जहां योग की विशेषता बता रही है तो वहीं लोगों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा से भी अवगत करा रही है. यह समाजवादी योग संदेश यात्रा प्रदेश के हर जनपद में जाएगी और पार्टी की नीतियों के साथ-साथ योग का प्रचार भी करेगी.

योग गुरु अजय कुमार पाठक से बातचीत.

इस संदेश यात्रा को सपा नेता और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह समाजवादी योग संदेश यात्रा योग गुरु अजय पाठक के नेतृत्व में निकाली जा रही है. आज समाजवादी योग संदेश यात्रा कानपुर देहात पहुंची. कानपुर देहात पहुंचने पर इस संदेश यात्रा का समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद कानपुर देहात में कई स्थानों पर समाजवादी योग संदेश यात्रा निकाली गई. साथ ही कई स्थानों पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. वहीं, सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

सपा नेताओं ने समाजवादी योग संदेश यात्रा को लेकर कानपुर देहात पहुंचे योगगुरु अजय कुमार पाठक का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. पुखराया, भोगनीपुर, सिकंदरा, राजपुर और सट्टी सहित कई स्थानों पर समाजवादी संदेश यात्रा निकाली गई. साथ ही पुखराया और भोगनीपुर में योग प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें आए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को योग के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही समाजवादी पार्टी की नीतियों के साथ-साथ पूर्व में किए गए कार्यों की भी जानकारी दी गई.

पढ़ें: Up Assembly Election 2022: संभल में चुनाव के समय 'पलायन' क्यों बन जाता है मुख्य मुद्दा

इतना ही नहीं लोगों की राय लेकर सपा की जमीनी हकीकत भी जानी गई. योग गुरु अजय कुमार पाठक की मानें तो सपा ने जो कार्य किए वह किसी और ने नहीं किए. योग के विस्तार के लिए मौजूदा सत्ताधारी दल से बात की गई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. इसके बाद सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि यूपी का विकास केवल अखिलेश ही कर सकते हैं. अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद योग का यूपी में प्रचार-प्रसार करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही सभी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.