कन्नौज से लेकर झांसी में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, दो की मौत एक घायल

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:59 PM IST

कन्नौज से लेकर झांसी में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित कांशीराम कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को ठोकर मार दी. जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है.

कन्नौजः जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 स्थित कांशीराम कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसपर बैठी मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद लंबा जाम लग गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया. जबकि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव निवासी विनोद सिंह, जिसकी उम्र 23 साल है. वो अपनी मां शांति देवी को बाइक पर बैठाकर तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियन नगला गांव निवासी मौसा अमर सिंह की माता की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डंफर ने उसको ठोकर मार दी.

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

इसे भी पढ़ें- धौरा टांडा में धार्मिक स्थल व दो घरों के सामने पशु अवशेष रखने के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

इस ठोकर से मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गई. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.

इसे भी पढ़ें- सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद

उधर झांसी में भी तेज रफ्तार ने एक की जिंदगी खत्म कर दी. झांसी से कानपुर की ओर जा रहा एमएच12 एफजेड 4412 नंबर के ट्रक ने स्कूल के बच्चों को सड़क पार करा रहे एक शख्स को रौंद दिया. जिसमें गोविंद दास साहू की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त महाराजपुरा मुहल्ला, ग्राम और पोस्ट बड़ागांव थाना झांसी का बताया जा रहा है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.