नौकरी जाने के डर से स्टाफ नर्स को पड़ा हार्ट अटैक, कानपुर के कार्डियोलॉजी रेफर

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 2:29 PM IST

नौकरी जाने के डर से स्टाफ नर्स को पड़ा हार्ट अटैक.

कन्नौज में नौकरी जाने के डर की वजह से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स विवेक कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसपर उनकी पत्नी ने आनन-फानन में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक पड़ने की संभावना जताते हुए हालत गंभीर होने पर विवेक कुमार को कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

कन्नौज: छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में सेवा प्रदाता कंपनी की ओर लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने का फरमान जारी किया गया है. सेवाएं दे रही कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है. साथ ही नई कंपनी का टेंडर स्वीकृत कर दिया गया है. अब नए सिरे से स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी. नौकरी जाने के डर की वजह से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स विवेक कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसपर उनकी पत्नी ने आनन-फानन में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक पड़ने की संभावना जताते हुए हालत गंभीर होने पर स्टाफ नर्स विवेक कुमार को कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.


छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में अभी तक अवनी परिधि की ओर से लगे करीब 57 स्वास्थ्य कर्मी करीब 5 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे है. बताया जा रहा है शासन से परिधि कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है. अब नई कंपनी को टेंडर दिया गया है. जिसके बाद से अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है. नौकरी से हटाए जाने की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएम, सीएमओ से न हटाए जाने की गुहार लगाई है. कहा जा रहा है कि नई कंपनी नए सिरे से स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती कर रही है. आरोप है कि कंपनी भर्ती के नाम पर 1 से 2 लाख रुपये तक सुविधा शुल्क वसूल रही है.

वहीं, अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात विवेक कुमार की नौकरी जाने की टेंशन की वजह मानसिक रुप से परेशान चल रहे थे. मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से बीपी हाई हो गया. जिससे उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई. पत्नी संगीता ने आनन-फानन में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक पड़ने की संभावना जताते हुए कानपुर के कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया है. स्टाफ नर्स विवेक कुमार की पत्नी संगीता ने बताया कि वह भी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर काम करती है. आरोप लगाया है कि टेंशन की वजह से बीपी कम नहीं हो रहा है. कई सालों से काम कर रहे है. अब निकालने की बात चल रही है. कहा कि नौकरी बनी रहने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की जा रही है. चेतावनी दी है कि पति को कुछ हो जाता है तो इमरजेंसी गेट पर अपने प्राण त्याग देंगी. कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी की है.

इसे भी पढे़ं- डांट के डर से युवक ने फांसी लगाकर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.