गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली, एक घायल

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 1:21 PM IST

गोली चलाई  Kannauj latest news  etv bharat up news  Kannauj crime news  गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद  दो पक्षों में विवाद  विवाद के बाद चली गोली  Shot fired after dispute  dispute between two parties  over parking of car in Kannauj  कन्नौज के तिर्वा कोतवाली  मेडिकल कॉलेज अस्पताल  तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर में परचून का सामान उतार रही गाड़ी के खड़ी होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक को गोली लग गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज: कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर में परचून का सामान उतार रही गाड़ी के खड़ी होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक को गोली लग गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला निवासी कमल की घर के बाहर ही परचून की दुकान है. मंगलवार को परचून का सामान लेकर एक गाड़ी आई थी. जैसे ही गाड़ी घूमाकर ड्राइवर ने दुकान के सामने लगाई, तभी पड़ोस के ही रहने वाले सुदामा ने घर के बाहर गाड़ी लगाने का विरोध किया. जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि तभी सुदामा ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली कमल को लगने से वो घायल हो गया.

दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली
दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली

वहीं, झगड़े के दौरान गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायल के भाई रवि ने बताया कि गाड़ी मुड़ने के लिए गई थी, तभी वह लोग गाड़ी न लगाने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर फायरिंग कर दी. गोली भाई को लगने से घायल हो गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक को हिरासत में ले लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.