इत्र नगरी में 2.79 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, 789 बूथ बनाए गए

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:56 PM IST

पोलियो अभियान की शुरूआत

कन्नौज में 18 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो रही है. अभियान के दौरान जो बच्चे खुराक पीने से छूट जाएगें उनको 25 सितम्बर को खुराक पिलाई जाएगी.

कन्नौज: इत्रनगरी में 18 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत(Pulse Polio campaign launched) होगी. अभियान के तहत जन्म से पांच वर्ष तक के 2.79 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे इसके लिए जिले भर में 789 बूथ बनाए गए है. इसके अलावा टीम घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का काम करेगी. अभियान के दौरान जो बच्चे खुराक पीने से छूट जाएगें उनको 25 सितम्बर को खुराक पिलाई जाएगी.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि देश को पोलियो मुक्त घोषित गया है. इसके बावजूद पड़ोसी देशों में पोलियो के खतरे को देखते हुए पल्स पोलियो का अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया इस बार जिले भर में 2 लाख 79 हजार 546 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए ब्लॉकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है. वैक्सीनेटर और टीम मेंबर को ट्रेनिंग दी जा रही है.

जिला कोल्ड चेन मैनेजर इरशाद वेग ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 571 टीमें बनाई गई है. रविवार को जिले में बने 789 बूथों के माध्यम से जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक के पिलाई जायेगी. इसके साथ ही गठित टीमों द्वारा पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का काम करेगी.

यह भी पढे़ं:यूपी के कई जिलों में पल्स पोलियो अभियान का आगाज

इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे. बताया कि पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश अभियान के दौरान जो भी बच्चें खुराक पीने से छूट जाएंगे उनको बी-टीम 25 सितंबर को खुराक पिलाएगी.


यह भी पढे़ं:लखनऊ फिर शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.