कन्नौज में छत से नीचे गिरने पर बुजुर्ग की मौत, बंदरों के झुंड ने किया था हमला

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 11:28 AM IST

etv bharat

10:18 September 12

छत पर पानी की टंकी ढकने गए बुजुर्ग की नीच गिरने से मौत हो गई. छत पर बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया था.

जानकारी देते परिजन

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (kannauj chhibramau kotwali) में सोमवार को छत पर पानी की टंकी को ढकने गए बुजुर्ग पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के प्रयास में बुजुर्ग दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया और मौत (one people died falling from roof in kannauj) हो गई. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (kannauj one people died) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 बंदरों ने झुंड में बुजुर्ग पर हमला किया था. बंदरों के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें- रामपुर के जिला अस्पताल में 100 रुपए घूस न देने पर वकील से मारपीट

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (kannauj chhibramau kotwali) के बजरिया मोहल्ला निवासी महेश चंद्र शाक्य (55) की सोमवार छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. वह छत पर पानी की टंकी को ढकने के लिए गए थे. तभी यह हादसा हो गया. कुछ बंदर तो उनसे लिपट गए थे. बंदरों से बचाव करने के दौरान वह दूसरी मंजिल से पड़ोसी की छत पर गिर पड़े. इससे उनकी मौके पर ही मौत (one people died falling from roof in kannauj) हो गई. शव को पड़ा देखकर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन राम लखन ने घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- बांदा में एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Last Updated :Sep 12, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.